Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • बिपिन रावत के बयान से चिढ़ा चीन, कहा- बीजिंग-दिल्ली के बीच लगा रहे हैं आग

बिपिन रावत के बयान से चिढ़ा चीन, कहा- बीजिंग-दिल्ली के बीच लगा रहे हैं आग

आर्मी चीफ बिपिन रावत के 'पाकिस्तान और चीन से एक साथ युद्ध के लिए तैयार रहने' वाले बयान से चीन भड़क गया है. चीनी मीडिया ने बिपिन रावत की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें बड़बोला करार दे दिया है.

Advertisement
  • September 8, 2017 5:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बीजिंग : आर्मी चीफ बिपिन रावत के ‘पाकिस्तान और चीन से एक साथ युद्ध के लिए तैयार रहने’ वाले बयान से चीन भड़क गया है. चीनी मीडिया ने बिपिन रावत की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें बड़बोला करार दे दिया है.
 
चीनी मीडिया ने कहा है कि बिपिन रावत बड़बोले हैं, उन्होंने ऐसा बयान देकर भारत और चीन के बीच आग भड़काने का काम किया है. चीन के हॉकिश ग्लोबल टाइम्स में छपे एक संपादकीय में बिपिन रावत पर जमकर हमला किया गया है.
 
संपादकीय में कहा गया है कि ब्रिक्स सम्मलेन के दौरान भारत और चीन के बीच शांतिपूर्ण वार्ता हुई थी, उसी के दूसरे दिन रावत का ऐसा बयान चीन और भारत के रिश्तों को लेकर पूरी तरह से विपरीत संदेश दे रहा है. इसके साथ ही मीडिया ने इशारे-इशारे में यह भी कहा है कि भारत चीन और पाकिस्तान से एक साथ नहीं निपट सकेगा.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन दौरे के तुरंत बाद ही रावत का बयान आया था, जिसकी वजह से चीन बेहद चिढ़ गया है. बता दें कि आर्मी चीफ बिपिन रावत ने बुधवार को बड़ी चेतावनी देते हुए इस बात की तरफ इशारा किया था कि भारत को ना केवल चीन से बल्कि पाकिस्तान से भी युद्ध के लिए तैयार रहना होगा. थल सेना प्रमुख ने चीन और पाकिस्तान से दो मोर्चों पर एक साथ युद्ध की आशंका को खारिज नहीं किया.
 
उन्होंने दिल्ली में एक सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा था, ‘जहां तक उत्तरी इलाकों की बात है तो वहां पर चीन ने आंख दिखानी शुरू कर दी है. वह धीरे-धीरे छोटे-छोटे हिस्सों पर कब्जा करते हुए भारत के धैर्य का टेस्ट कर रहा है. हमें हर तरीके की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि धीरे-धीरे ये स्थिति बेहद विवादास्पद होती जा रही है.’
 
थल सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि जब भारत चीन से निपट रहा होगा तब पाकिस्तान मौके का फायदा उठा सकता है. उन्होंने कहा कि डोकलाम जैसी और भी घटनाएं हो सकती हैं.

Tags

Advertisement