Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन माध्यमिक 10वीं कक्षा 2019 परिणाम 21 मई को किए जाएंगे घोषित @wbbse.org

West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन माध्यमिक 10वीं कक्षा 2019 परिणाम 21 मई को किए जाएंगे घोषित @wbbse.org

West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन माध्यमिक 10वीं कक्षा 2019 परिणाम 21 मई को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा. परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.wbbse.org के माध्यम से 21 मई सुबह 10 बजे परिणाम चेक कर सकते हैं.

Advertisement
West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result
  • May 9, 2019 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोलकाता. West Bengal WBBSE Madhyamik 10th Result: www.wbbse.org पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, डब्ल्यूबीबीएसई 21 मई 2019 को मध्यामिक की कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड के एक अधिकारिक ने कहा, बोर्ड 21 मई को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम घोषित करेगा. छात्र सुबह 10 बजे से आधिकारिक वेबसाइट www.wbbse.org के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि छात्र अपने संबंधित स्कूलों से उसी दिन अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं, जो सुबह 11 बजे से स्कूल प्रिंसिपलों को वितरित की जाएगी. छात्र www.wbbse.org और www.wb.allresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी भेजे जाएंगे. मोबाइल पर परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को डब्ल्यूबी <स्पेस> 10 टाइप करना होगा. इसके बाद रोल नंबर टाइप करके मैसेज (WB10Rollnumber) 54242/ 56263/ 58888 पर भेजना होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=KVyNmhx3Mj4

इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, डब्ल्यूबीबीएसई मध्यामिक कक्षा 10 वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने के कारण परीक्षा और परिणाम दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पहली परीक्षा बंगाली के साथ ही लगातार 6 दिन तक परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहे. इस साल 22 फरवरी को खत्म हुई मध्यामिक की परीक्षा में कुल 10.66 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल बोर्ड ने 10 जून 2019 को मध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया था.

इस साल बाकि बोर्ड की तरह पश्चिम बंगाल बोर्ड भी लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा परिणाम जल्दी जारी कर रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन माध्यमिक कक्षा 12 वीं परीक्षा के परिणाम मई अंत तक घोषित होने की उम्मीद है. अधिकारी के अनुसार बोर्ड 27 मई तक उच्चतर माध्यमिक (एचएस) परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है.

RBSE 8th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं रिजल्ट जल्द होगा जारी, यहां करें चेक @rajeduboard.rajasthan.gov.in

JKBOSE 10th Result 2019: कश्मीर डिवीजन के लिए जम्मू कश्मीर बोर्ड ने जारी किया 10वीं द्वि-वार्षिक परीक्षा परिणाम, jkbose.ac.in पर करें चेक

Tags

Advertisement