सुहाग की निशानी सिंदूर ले सकता है आपकी जान…

भारतीय परंपरा के मुताबिक महिलाएं शादी के बाद गले में मंगलसूत्र, माथे में बिंदी, हाथों में चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगाती हैं. ये सारे श्रृंगार के बिना एक शादीशुदा महिला अधूरी सी दिखती है.

Advertisement
सुहाग की निशानी सिंदूर ले सकता है आपकी जान…

Admin

  • September 7, 2017 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : भारतीय परंपरा के मुताबिक महिलाएं शादी के बाद गले में मंगलसूत्र, माथे में बिंदी, हाथों में चूड़ियां और मांग में सिंदूर लगाती हैं. ये सारे श्रृंगार के बिना एक शादीशुदा महिला अधूरी सी दिखती है.
 
सिंदूर भारतीय परंपरा में बहुत ही ज्यादा महत्व रखता है. शादीशुदा महिला सिंदूर के बिना अधूरी सी दिखती है. ये एक भारतीय महिला के शादीशुदा होने की पहचान है. जहां एक ओर सिंदूर लगाना संस्कृति में काफी अहम है तो वहीं दूसरी ओर ये महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक भी है.
 
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंदूर महिलाओं की जान के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ये महिलाओं के लिए मौत का कारण भी बन सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनाइटेड स्टेट्स और भारत में बिकने वाले सिंदूर को लाल रंग देने के लिए लीड टेट्रोक्साइड मिलाया जाता है, जो की स्वास्थ्य के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक होता है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू जर्सी में सिंदूर की जांच की गई थी, जिसमें लीड होने की बात सामने आई. सिंदूर के करीब 118 सैंपल्स इकट्ठा किए गए थे, जिनमें से 95 साउथ एशिया के स्टोर्स से थे तो वहीं 23 मुंबई और नई दिल्ली के स्टोर्स से थे. इनमें से 80% सैंपल्स में लीड की मौजूदगी पाई गई.
 
आपको बता दें कि लीड स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक तत्व है. यह एक टॉक्सिक पदार्थ है और आपके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है. लीड एक तरह से स्लो प्वॉइजन की तरह काम करता है. अगर एक बार लीड आपके शरीर के अंदर घुस जाए तो आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकता है. इसकी वजह से आपकी मौत भी हो सकती है. लीड आपको कोमा में भी पहुंचा सकता है. इसके अलावा दिमाग में भी इसका घातक प्रभाव पड़ता है. 

Tags

Advertisement