Advertisement
  • होम
  • खेल
  • श्रीलंका खेलने गए 12 साल के भारतीय क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

श्रीलंका खेलने गए 12 साल के भारतीय क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत

खिलाड़ी के नाम का अबतक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि अचानक तैरते-तैरते लड़का स्विमिंग पुल में ही डूब गया. इसके बाद जबतक उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी.

Advertisement
  • September 7, 2017 5:49 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलंबो : श्रीलंका में अंडर-17 भारतीय क्रिकेट टीम के एक खिलाड़ी की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि गुजरात का रहने वाला यह 12 साल का  क्रिकेटर 19 सदस्यीय टीम के साथ एक टूर्नामेंट मे भाग लेने के लिए श्रीलंका गया था. 
 
जानकारी के अनुसार यह खिलाड़ी गुजरात का है जोकि आइसलैंड नेशन की ओर से अंडर 17 टीम का हिस्सा था और वह श्रीलंका में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए आया था. इस नन्हें खिलाड़ी की उम्र महज 12 वर्ष की थी.
 
खिलाड़ी के नाम का अबतक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि अचानक तैरते-तैरते लड़का स्विमिंग पुल में ही डूब गया. इसके बाद जबतक उसे हॉस्पिटल ले जाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी. श्रीलंकाई न्यूज वेबसाइट के मुताबिक बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए रगामा टीचिंग हॉस्पिटल लाया गया है.
 
 
बता दें कि इस साल के शुरुआत में अंडर -19 भारतीय क्रिकेट टीम के फिटनेस ट्रेनर राजेश सावंत की मुंबई में एक निजी होटल में मृत पाया गया था. सावंत का मामला तब प्रकाश में आया, जब उन्होंने प्रशिक्षण सत्र के लिए रिपोर्ट नहीं की. हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जताई गई थी.

Tags

Advertisement