जी हां लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद पिछले 12 दिनों से हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं है. कोई कहता है कि वो नेपाल भाग गई. कोई कहता है कि वो भारत में ही कहीं छिपी हुई है और कोई कहता है कि वह नेपाल में है.
नई दिल्ली: जी हां लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद पिछले 12 दिनों से हनीप्रीत का कोई अता-पता नहीं है. कोई कहता है कि वो नेपाल भाग गई. कोई कहता है कि वो भारत में ही कहीं छिपी हुई है और कोई कहता है कि वह नेपाल में है.
राम रहीम की मिस्ट्री गर्ल हनीप्रीत को पुलिस शहर शहर गांव गांव ढूंढ रही है पर हनी है कि इतने हो हंगामे के बावजूद जाने कहां छूमंतर हो गई है कि अभी तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिल पाई है.
इंडिया न्यूज आपको हनीप्रीत से जुड़ी तमाम खबरें लगातार दिखा रहा है और साथ ही ये भी जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर हनीप्रीत गई तो गई कहां. लखीमपुर से वर्णित गुप्ता, बठिंडा से अमित भारद्वाज, करनाल से जतिन गोस्वामी और सिरसा से पुलकित नागर.
इन दोनों महिलाओं से जवाब ना में मिला तो जतिन आगे बढ़ गए. सड़क पर कुछ दूर पैदल चलने के बाद साइकिल पर आती हुई ये दंपत्ति दिखी तो उनसे भी पूछ बैठे. हनीप्रीत को कहीं देखा है क्या, जवाब एक बार फिर ना में मिला और जतिन फिर आगे बढ़ गए और तलाश जारी है.
सड़क पार कर हमारी टीम करनाल के एसपी ऑफिस के पास से गुजरी. आगे बाइक पर बैठे ये चश्मे वाले भाई साहब मिले. हमने इनसे भी यही सवाल पूछा. लगता है ये चश्मे वाले भाई साहब और इनके साथ खड़ी मैडम कैमरा देखकर सकपका गए. इसलिए कुछ बोल नहीं पाए पर जवाब इनके पास भी नहीं था.
लिहाजा हम आगे बढ़ गए सड़क पार कर मार्केट का रुख किया. एक गुमटी के पास बनियान पहने ये जनाब दिखे. हनीप्रीत के बारे में पूछा तो कई और लोग जमा हो गए. देखा आपने हनीप्रीत को पहचानने वाले तो कई हैं पर अब तक कोई ऐसा नहीं मिला जिसने हनीप्रीत को हाल में कहीं देखा हो.