नई दिल्ली. पिछले पांच दिनों से लापता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडो को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. 3 सिंतबर से लापाता एसपीजी कमांडो राकेश कुमार पुलिस को तिलक मार्ग इलाके से मिला. पुलिस उसके लापता होने की वजहों की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस के डीसीपी बी के सिंह ने कहा कि हमने लापता एसपीजी कमांडो का पता लगा लिया है. हम उससे अब पूछताछ करेंगे कि आखिर वह किन परिस्थितियों में गायब हुआ था. बता दें कि राकेश कुमार को सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास 10 जनपथ में 1 सितंबर से तैनात किया गया था.
हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि जिस दिन एसपीजी कमांडो को रिपोर्ट करना था उस दिन उसका ऑफ था. पुलिस को यही बात परेशान कर रही है कि छुट्टी वाले दिन राकेश कुमार काम पर क्यों आया. बता दें कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आधे घंटे के भीतर ही उसे खोज निकाला.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 साल का राकेश कुमार 1 सितंबर के दिन 11 बजे अपने दोस्तों से मुलाकात करने के बाद सोनिया गांधी के आवास से निकला था. हालांकि राकेश ने अपनी बंदूक और फोन वहीं छोड़ दिया था, यही कारण है कि पुलिस को राकेश के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. राकेश द्वारका में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता है.
जब 2 सितंबर तक राकेश घर नहीं पहुंचा तो उसके परिवार वालों को लगा कि शायद उसके काम का समय को थोड़ा बढ़ा दिया गया होगा, लेकिन जब 3 सितंबर को भी परिवार वाले राकेश से कोई संपर्क नहीं बना सके तो उन्हें लगा कि हो सकता है कि राकेश किसी ऐसी जगह पर होगा जहां मोबाइल का नेटवर्क ना आता हो, क्योंकि सिक्योरिटी अधिकारियों को अक्सर ऐसी जगहों पर जाना पड़ता है. लेकिन जब दो दिन और बीत गए तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई और उन्होंने 10 जनपथ में संपर्क किया.