नई दिल्ली: एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली ने टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक जमकर कमाई की है. बाहुबली ने कमाई के मामले में सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिऩ अब एक ओर साउथ की दूसरी फिल्म बाहुबली की रेस में आगे निकलती नजर आ रही है.
दरअसल साउथ की फिल्म ‘विवेगम’ हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म में सुपरस्टाऱ अजीत के अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय, एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन है. इस फिल्म ने रिलीज होने के सिर्फ 11 दिन में ही बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फिल्म एनालेटिक रमेश बाला के अनुसार सुपरस्टार अजीत की फिल्म ‘विवेगम’ ने 24 से 3 सिंतबर तक कुल 136 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दुनिया भर में ये 152 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
इतना ही नहीं ये फिल्म 3 से 4 दिऩ के अंदर ही 100 करोड़ की कमाई के क्लब में शामिल हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म से पहले बाहुबली 2 ने न सिर्फ देशभर बल्कि विदेशों में भी तहलका मचा दिया था. फिल्म के सभी केरेक्टर को लोगों ने काफी पसंद किया, खासतौर पर बाहुबली के लीड एक्टर प्रभास के लोग दीवाने हो गए हैं.