Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘पृथ्वी वल्लभ’: सोनी चैनल की एक और दमदार पेशकश

‘पृथ्वी वल्लभ’: सोनी चैनल की एक और दमदार पेशकश

सोनी चैनल आजकल अपने हिट शो के लिए मशहूर है. सोनी एंटरटेनमेंट पर हाल में शुरू हुए कौन बनेगा करोड़ पति हो या बेहद. ये ऐसे प्रोग्राम है जिनकी टीआरपी और सीरियल या रियालिटी शो की तुलना में काफी ज्यादा है. इस चैनल इसी हिट शो की कतार में शामिल होने वाला सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की नई पेशकश पृथ्वी वल्लभ.

Advertisement
  • September 6, 2017 1:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सोनी चैनल आजकल अपने हिट शो के लिए मशहूर है. सोनी एंटरटेनमेंट पर हाल में शुरू हुए कौन बनेगा करोड़ पति हो या बेहद. ये ऐसे प्रोग्राम है जिनकी टीआरपी और सीरियल या रियालिटी शो की तुलना में काफी ज्यादा है. इस चैनल इसी हिट शो की कतार में शामिल होने वाला सोनी एंटरटेनमेंट चैनल की नई पेशकश पृथ्वी वल्लभ.
 
इस शो के टीजर को केबीसी के दौरान लॉन्च किया गया. इस शो की कहानी पृथ्वी वल्लभ की है जिसे आशीष शर्मा ने निभाया है जबकि मृणालनी के किरदार में इस शो में एक्शन के साथ साथ प्रेम कहानी भी दिखाई जाएगी. इसके 40 एपिसोड्स होंगे.

 
 
इससे पहले 1943 में पृथ्वी वल्लभ नाम से सोहराब मोदी ने एक फिल्म भी बनाई थी जो एक ऐसे राजा पृथ्वी की कहानी थी जो कोमल हृदय का है और न्याय को पसंद करता है. जबकि राजा का दुश्मन एक ऐसा राजा है जो क्रूर और हिंसक है, ये क्रूर राजा पृथ्वी वल्लभ को बंदी बना लेता है सोहराब मोदी की फिल्म इसी आज से 74 साल बाद आई थी और अब उस राजा की कहानी एक नए अंदाज में कहने की कोशिश की जा रही है. 
 
 
स्ट्रोंग स्टोरी के साथ निर्देशक ने दर्शको को परोसने की कोशिश की है. इस शो की शूटिंग मध्य प्रदेश, केरल, राजस्थान में की गई है. असल में, इस शो का निर्माण फिल्म बाहुबली की तरह किया गया है, जो टेलीविजन दर्शकों के लिए एक नया अद्भुत अनुभव होगा.
 

Tags

Advertisement