Psychology Career Options for 12th Students: मनोविज्ञान ग्रेजुएशन के बाद आप इन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं इंडस्ट्रीयल, फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, कंज्यूमर, सोशल, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और सिविल सर्विसेज

Psychology Career Options for 12th Students: साइकोलॉजिस्ट किसी व्यक्ति की भावनाओं, प्रतिक्रियाओं और व्यवहार का अध्ययन करता है. अध्यन के अनुभव और समझ के आधार पर उसका इलाज करता है. साइकोलॉजी में काउंसलिंग का बहुत बड़ा योगदान होता है. साइकोसॉजी विषय में ग्रेजुएशन करने के बाद इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, कंज्यूमर साइकोलॉजिस्ट, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, सोशल साइकोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

Advertisement
Psychology Career Options for 12th Students: मनोविज्ञान ग्रेजुएशन के बाद आप इन क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं इंडस्ट्रीयल, फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, कंज्यूमर, सोशल, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट और सिविल सर्विसेज

Aanchal Pandey

  • May 7, 2019 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मनोविज्ञान का क्षेत्र काफी बड़ा है और इसमें न केवल प्रत्येक आयुवर्ग के लिए बल्कि प्रत्येक क्षेत्र से जुड़ी विशेषज्ञता हासिल कर इसमें कैरियर बनाया जा सकता है. मनोविज्ञान में बच्चों से लेकर सामाजिक ,शिक्षा और यहां तक ही इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी भी अपने आप में अलग विषय है. इस फील्ड में करियर बनाने के लिए किसी भी विषय से इंटरमीडिएट पास करने के बाद साइकोसॉजी विषय में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजिस्ट, फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट, कंज्यूमर साइकोलॉजिस्ट, काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, सोशल साइकोलॉजिस्ट, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट जैसे कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं.

इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजिस्ट
इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजिस्ट कार्य क्षमता को लेकर कर्मचारियों की मदद करता है. साथ ही उनके कार्य में सुधार लाने का काम करता है. इंडस्ट्रीयल साइकोलॉजिस्ट कर्मचारियों के प्रदर्शन में भी उनकी सहायता करता है. कर्मचारियों की चयन प्रक्रेया में साइकोलॉजिस्ट की भूमिका आमतौर पर देखी जा सकती है. इनका काम इंटरव्‍यू में आए आवेदकों के बिहेविया, पर्सनालटी और प्रजेंटेशन का आकलन करना होता है.

फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट
फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट की मार्केट में काफी डिमांड है. फॉरेंसिक साइकोलॉजिस्ट अपराधिक जांच और कानून के मामलों में बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाता है, इसमें अच्छा करियर बना सकते हैं.

कंज्यूमर साइकोलॉजिस्ट
कंपनी बाजार में कोई भी नया प्रोड्क्ट उतारने से पहले कंज्यूमर सर्वे करवाती हैं और उपभोक्ताओं के टेस्ट, जरूरतों, पसंद-नापसंद को परखने का प्रयास इन्हीं विशषज्ञों के विश्लेषण के आधार पर करने का प्रयास करती हैं.

काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट
काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट लोगों की इमोशन, फीलिंग्स और समस्या को सुलझाने में मदद करते हैं. काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट किसी व्यक्ति की इंमोशनल फीलिंग्स, उसका वर्ताव और सोशल प्रोब्लमस का इलाज करता है.

सोशल साइकोलॉजिस्ट
सोशल साइकोलॉजिस्ट समाजिक तनावों को दूर करने में सहायता करते हैं. ये अपराधियों, नशा करने वाले लोगों को मुक्त कराने का काम भी करते हैं. इसके अलावा पारिवारिक झगड़ों, वैवाहिक मामालों की समस्याओ का निपटाने में भी मदद करते हैं. सोशल साइकोलॉजिस्ट ह्यूमन बिहेवियर पर रिसर्च करने का काम भी करते हैं.

क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट
क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, जेल, बिजनेस जैसे कई क्षेत्रों में काम करते हैं. क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट अपने पेटेंट को मानसिक, भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर करने में उनकी मदद करते हैं.

डिसक्लेमर- ये लेख एक्सपर्ट की सलाह नहीं है. बस एक कोशिश है ये बताने की क्या विकल्प हैं. स्टुडेंट् अपने सबसे मजबूत पक्ष को खुद जानते हैं. इसलिए करियर या विषय चुनने में उस सबजेक्ट में रुचि और ताकत को ध्यान में रखकर स्वयं फैसला करें.

Geography Hons Career Options For 12th Arts Students: अर्थशास्त्र से ग्रेजुएशन के बाद आप कई क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं. सोशियोलॉजी स्नातक से सिविल सर्विसेज, स्कूल कॉलेज में टीचर, ट्रांसपोर्टेशन, पर्यावरण विज्ञान, एयरलाइन रूट, शिपिंग रूट प्लानिंग, कार्टोग्राफी, सैटेलाइट टेक्नॉलजी, जनसंख्या परिषद, मौसम विज्ञान विभाग, आपदा प्रबंधन में भरपूर जॉब

Zoology Career Options For 12th Science Students: पॉलिटिकल साइंस ग्रेजुएशन करियर ऑप्शन, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, इन्वारॅनमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, मरीन स्टडीज, ह्यूमन जेनेटिक्स, वाइल्ड लाइफ साइंस, सेरिकल्चर टेक्नोलॉजी में भरपूर जॉब

Tags

Advertisement