मकाऊः मंगलवार को मकाऊ ओलंपिक स्टेडियम में भारत ने ग्रुप ए क्वालीफायर में 2-0 से जीत के बाद 2019 एएफसी एशियाई कप में क्वालीफाइ होने के अपने लक्ष्य के करीब एक बड़ा कदम रख दिया है. पहला गोल करने के बाद, भारत के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटिन ने मिडफील्डर युजेंसोन लिंगदोह को आगे बढ़ाकर बलवन्त सिंह को स्थान दिया. उनका यह कदम बेहद लाभदायक साबित हुआ क्योंकि बलवंत ने ही भारत के लिए दोनों गोल बनाए.
मकाऊः मंगलवार को मकाऊ ओलंपिक स्टेडियम में भारत ने ग्रुप ए क्वालीफायर में 2-0 से जीत के बाद 2019 एएफसी एशियाई कप में क्वालीफाइ होने के अपने लक्ष्य के करीब एक बड़ा कदम रख दिया है. पहला गोल करने के बाद भारत के मुख्य कोच स्टीफन कॉन्स्टेंटिन ने मिडफील्डर युजेंसोन लिंगदोह को आगे बढ़ाकर बलवन्त सिंह को स्थान दिया. उनका यह कदम बेहद लाभदायक साबित हुआ क्योंकि बलवंत ने ही भारत के लिए दोनों गोल बनाए.
मकाऊ के बाद दुनिया का दूसरा बड़ा गैंबलिंग हब बनने जा रहा है भारत
बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बस पर पत्थर से हमला, बाल-बाल बचे खिलाड़ी