पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हए डीएनए वाला बयान वापस लेने की मांग की है. नीतीश ने कहा कि कल तक बीजेपी वाले मुझे पीएम मैटेरियल बताते थे और आज जब मैं उनके साथ नहीं हूं तो मैं कुछ भी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मेरे डीएनए में स्वतंत्रता […]
पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हए डीएनए वाला बयान वापस लेने की मांग की है. नीतीश ने कहा कि कल तक बीजेपी वाले मुझे पीएम मैटेरियल बताते थे और आज जब मैं उनके साथ नहीं हूं तो मैं कुछ भी नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मेरे डीएनए में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्य हैं. मेरा डीएनए वही है, जो बिहारवासियों का है. वह अलग कैसे हो सकता है.
इससे पहले मोदी ने बिहार में नीतीश पर निशाना साधते हए कहा था. ‘नीतीश ने न सिर्फ़ मेरा बल्कि जीतन राम मांझी जैसे महादलित का भी अपमान किया है. ऐसा लगता है कि उनके ‘डीएनए’ में कुछ गड़बड़ है क्योंकि लोकतंत्र का डीएनएन इससे अलग होता है. लोकतंत्र में आप अपने राजनैतिक प्रतिद्वंदियों को भी इज्ज़त देते हैं.’