Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गोमती रिवर फ्रंट की हालत देख छलका अखिलेश का दर्द, योगी सरकार पर साधा निशाना

गोमती रिवर फ्रंट की हालत देख छलका अखिलेश का दर्द, योगी सरकार पर साधा निशाना

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव आज कल योगी सरकार के खिलाफ खुलकर खेल रहे हैं. एक बार फिर से गोमती रिवर फ्रंट को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को अखिलेश ने एक ट्वीट के जरिये हमला बोल दिया.

Advertisement
  • September 5, 2017 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ. उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के मुखिया अखिलेश यादव आज कल योगी सरकार के खिलाफ खुलकर खेल रहे हैं. एक बार फिर से गोमती रिवर फ्रंट को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. शनिवार को अखिलेश ने एक ट्वीट के जरिये हमला बोल दिया.
 
अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि ‘दुख होता है देखकर कि जिस गोमती रिवर फ्रंट को इतनी कोशिशों से सजाया था, लखनऊ की शान बनाया था, वहां सरकारी उपेक्षा से खर-पतवार उग आये हैं.
बता दें कि रिवर फ्रंट को लेकर घोटाले की बात सामने आई थी. राज्य सरकार समिति बनाकर मामले की जांच करा चुकी है. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है. हालांकि, इस मामले में राज्य सरकार सीबीआई जांच की भी सिफारिश कर चुकी है. 
 
अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो को लेकर भी ट्वीट किया है. ट्वीट में कहा है कि ‘समाजवादियों द्वारा बनाई बेहतरीन मेट्रो में बैठने से पहले लखनऊ की सड़कों पर घूम रहे पांच हजार लावारिश जानवरों के पालन पोषण का इंतजाम करे सरकार. 
 
 
बता दें कि आज लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन किया गया. इसे लेकर योगी सरकार और अखिलेश के बीच श्रेय लेने की होड़ देखी गई. सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें भी सामने आईं. इससे पहले मेट्रो उद्घाटन के पहले अखिलेश ने एक और ट्वीट किया- इंजन तो पहले ही चल दिया था…डिब्बे तो पीछे आने ही थे.
 
बता दें कि अखि‍लेश ने 1 दिसम्बर 2016 को ट्रेन डिपो का लोकार्पण और ट्रायल रन का शुभारम्भ किया था. लखनऊ मेट्रो देश की पहली मेट्रो है जो रिकॉर्ड कम समय में बनकर तैयार हुई है. इस पर 2000 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
 
 

Tags

Advertisement