Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 2019 चुनाव से पहले NDA को झटका, महाराष्ट्र की इस पार्टी ने छोड़ा साथ

2019 चुनाव से पहले NDA को झटका, महाराष्ट्र की इस पार्टी ने छोड़ा साथ

जहां इस वक्त देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां अपनी साख बनाने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट) में शामिल होने की कोशिश में है, तो वहीं महाराष्ट्र की एक पार्टी ने इसे छोड़ने का फैसला ले लिया है.

Advertisement
  • September 5, 2017 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : जहां इस वक्त देश की ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां अपनी साख बनाने के लिए बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट) में शामिल होने की कोशिश में है, तो वहीं महाराष्ट्र की एक पार्टी ने इसे छोड़ने का फैसला ले लिया है. 
 
पश्चिमी महाराष्ट्र में किसानों के बीच अच्छी साख रखने वाले स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने एनडीए छोड़ने का फैसला ले लिया है. शेतकरी संगठन के सासंद राजू शेट्टी ने बकायदा सीएम देवेंद्र फड़नवीस को त्यागपत्र भी सौंप दिया है.
 
शेट्टी ने आरोप लगाया है कि एनडीए किसानों से किए गए वादों को पूरा करने में असफल रही. सोमवार को शेट्टी ने सीएम फड़नवीस के मुंबई स्थित आवास जाकर उन्हें त्यागपत्र सौंप दिया. एनडीए से समर्थन वापस लेने की घोषणा शेतकरी संगठन ने पिछले हफ्ते कर दी थी. 
 
राजू शेट्टी ने कहा, ‘हम एनडीए छोड़ रहे हैं. पिछले तीन सालों में सरकार ने किसानों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. मिनिमम सेलिंग प्राइस (एमएसपी) का वादा किया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार पलट गई थी. किसानों को काफी मुश्किलें हो रही हैं. किसानों द्वारा आत्महत्या करने की घटनाएं बढ़ रही हैं. यहां किसानों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. किसानों के लिए हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी, लेकिन अभी हम एनडीए से समर्थन वापस ले रहे हैं.’

Tags

Advertisement