जल्द खत्म होने वाला इंतजार, इस तारीख से शुरू होगी Jio Phone की डिलिवरी!

टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस हैंडसेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बेहद ही सस्ता फोन मार्केट में उतारने वाली है. पिछले महीने शुरू ही प्री-बुकिंग के दो दिन में कंपनी को बुकिंग बंद करनी पड़ी थी.

Advertisement
जल्द खत्म होने वाला इंतजार, इस तारीख से शुरू होगी Jio Phone की डिलिवरी!

Admin

  • September 5, 2017 3:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद अब रिलायंस हैंडसेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बेहद ही सस्ता फोन मार्केट में उतारने वाली है. पिछले महीने शुरू ही प्री-बुकिंग के दो दिन में कंपनी को बुकिंग बंद करनी पड़ी थी.
 
पहले बताया जा रहा था कि कंपनी 7 से 20 सितंबर के बीच ग्राहकों को फोन डिलिवर करेगी लेकिन अब एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन की डिलिवरी 21 सितंबर से शुरू होगी. रिलायंस की रोजाना एक लाख फोन को डिलीवर करने की प्लानिंग है.
 
 
बता दें कि जियोफोन को ताइवान से इंपोर्ट किया जाएगा, कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है जियोफोन के लिए 60 लाख से ज्यादा लोगों ने बुकिंग की है.  इसके बाद इन दोनों स्टोर से रिटेल स्टोर और डीलर्स के पास फोन भेजे जाएंगे.
 
‘जियोफोन’ के फीचर्स पर डालें एक नजर
 
1) रिलांयस के इस फोन में 2.4 इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई होगी.
2) टाइपिंग के लिए अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया है.
3) इंटरनल मेमोरी के अलावा मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
4) यह फोन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा
5) इस फोन को आप किसी भी टीवी से कनेक्ट कर टीवी देख सकेंगे.
 
आज से शुरू हुई Cool प्ले 6 की बिक्री, स्मार्टफोन के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर्स
 
6) इस फोन में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया होगा जिसकी मदद से आप किसी को भी मैसेज या कॉल बेहद आसानी से कर सकेंगे.
7) रिलांयस के इस फोन में जियो सिनेमा, जियो टीवी जैसे एप्स पहले से ही प्री-इंस्टाल होकर मिलेंगे.
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इस फोन में यूजर्स को डिजिटल पेमेंट का भी फीचर मिलेगा.

Tags

Advertisement