IPL 2019 MI vs CSK 1st Qualifier Online Live Streaming: 7 मई को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

IPL 2019 MI vs CSK 1st Qualifier Online Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग में 7 मई को पहला क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदंबरम स्टेडियम में होगा. महेंद्र सिंह धोनी की चेेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को पटखनी देने के इरादे से उतरेगी. ग्रुप मैचों के दौरान खेले गए दोनों मुकाबलों में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार सामना करना पड़ा था. जो टीम इस क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी.

Advertisement
IPL 2019  MI vs CSK 1st Qualifier Online Live Streaming: 7 मई को आईपीएल के पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

Aanchal Pandey

  • May 6, 2019 5:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. (IPL 2019 MI vs CSK 1st Qualifier Online Live Streaming) इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में 7 मई से क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुआत हो रही है. पहला क्वालीफायर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Mumbai Indians vs Chennai Super Kings 1st Qualifier) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित करना चाहेंगे. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किेंग्स पर मनोवैज्ञानिक बढ़त का लाभ लेना चाहेगी. आईपीएल 2019 में खेले गए दोनों ग्रुप मैचों में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्ऩई सुपर किंग्स को हरा चुकी है. सीएसके के खिलाफ जब मुंबई इंडियंस ने उनके घरेलू मैदान पर जीत हासिल की तो उस मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेले थे. लेकिन क्वालीफायर मुकाबले को देखते हुए वह पहले ही कमर कस चुके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को उसके घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं हैं. सीएसके की टीम अपने होम ग्राउंड पर दूसरी टीमों से ज्यादा खूंखार हो जाती है. ऐसा माना जा रहा है दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस क्वालीफायर मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

https://youtu.be/-bm1oIu5nqc

कहां खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला आईपीएल क्वालीफायर मुकाबला?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला आईपीएल क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. ये सीएसके का होम ग्राउंड है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को पटखनी देने उतरेगी.

कब खेला जाएगा मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालीफायर मैच 7 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम सीएसके के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखने उतरेगी.

किस चैनल पर देखा जा सकता है मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले पहले क्वालीफायर मुकाबले का लाइव प्रसारण?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2019 के पहले क्वालीफायर मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट पर देखा जा सकता है. जो लोग इस मैच की हिंदी में कमेन्ट्री सुनना चाहते हैं वे स्टार स्पोर्ट हिंदी चैनल देखें. इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hot Star पर भी उपलब्ध रहेगी.

https://youtu.be/RUTfZNX104I

मुंबई इंडियंस की टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), क्वांटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, जसप्रीत बुमराह, मिशेल मैक्लेघन, राहुल चाहर, मयंक मारकंडे, बरिंदर सरन, जयंत यादव, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, सिद्धेश लाड, पंकज जायसवाल और लसिथ मलिंगा.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

IPL 2019 1st Qualifier MI vs CSK: आईपीएल के पहले क्वालीफायर में रोहित शर्मा पर भारी पड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, ये है बड़ी वजह

Shahid Afridi Autobiography Game Changer Ball Tampering: शाहिद अफरीदी की जीवनी गेम चेंजर में बड़ा झूठ, बॉल टैम्परिंग में भुगत चुके हैं दो मैच बैन की सजा

 

 

 

Tags

Advertisement