Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लड़की को ‘छम्मक छल्लो’ कह कर छेड़ा तो जाना पड़ेगा जेल

लड़की को ‘छम्मक छल्लो’ कह कर छेड़ा तो जाना पड़ेगा जेल

शाहरुख खान की 'रा-वन' फिल्म तो आपको याद है ना, और अगर फिल्म याद नहीं है तो वो गाना 'छ्म्मक छ्ल्लो...' तो याद ही होगा. हां वही गाना जिसमें शाहरुख ने करीना कपूर को छम्मक छल्लो कहा था. इस गाने को लोगों ने बेहद पसंद किया था और इस गाने पर थिरकना भी लोगों को बहुत पसंद है, लेकिन अब 'छम्मक छल्लो' शब्द बड़ी मुसीबत बन चुका है.

Advertisement
  • September 4, 2017 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : शाहरुख खान की ‘रा-वन’ फिल्म तो आपको याद है ना, और अगर फिल्म याद नहीं है तो वो गाना ‘छ्म्मक छ्ल्लो…’ तो याद ही होगा. हां वही गाना जिसमें शाहरुख ने करीना कपूर को छम्मक छल्लो कहा था. इस गाने को लोगों ने बेहद पसंद किया था और इस गाने पर थिरकना भी लोगों को बहुत पसंद है, लेकिन अब ‘छम्मक छल्लो’ शब्द बड़ी मुसीबत बन चुका है.
 
जी हां, इस शब्द के चक्कर में एक शख्स को जेल जाना पड़ा, साथ ही साथ 1 रुपए का जुर्माना भी देना पड़ा है. आपको सुनने में ये बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यही सच है. ठाणे में एक अदालत ने एक शख्स को छम्मक छल्लो करने पर एक रुपए का जुर्माना और एक दिन की कार्यवाही तक जेल में रहने की सजा सुना दी है.
 
कोर्ट ने साल 2009 के एक मामले पर पिछले हफ्ते फैसला सुनाते हुए दोषी को आईपीसी की धारा 509 के तहत 1 रुपए का जुर्माना और अदालत की कार्यवाही उठने यानी शाम तक जेल में रहे की सजा दी थी. इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि किसी महिला को छम्मक छल्लो कहना उसके अपमान करने जैसा है.
 
क्या है मामला ?
दरअसल मामला साल 2009 का है. जिस महिला ने उस व्यक्ति पर छम्मक छल्लो करने का आरोप लगाया था वह 9 जनवरी 2009 की सुबह अपने पति के साथ मॉर्निंग वॉक से लौट रही थी उस वक्त उसका पैर उसी की बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स के कूड़ेदान से टकरा गया था. जिसके बाद उस शख्स की उस महिला और उसके पति के साथ कहा सुनी हुई. 
 
उसी कहासुनी के बीच उस शख्स ने महिला को छम्मक छल्लो कह डाला. इस बात की शिकायत लेकर महिला पहले हाउसिंग सोसाइटी गई, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद अब घटना के नौ साल बाद ठाणे की एक अदालत ने इस पर फैसला सुनाया.
 
(फोटो साभार- dzoneink)

Tags

Advertisement