नई दिल्ली. उधमपुर आंतकी हमले की जांच एनआईए करेगी. गृह मंत्रालय ने हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है. इस हमले में एक जिंदा पाकिस्तानी आतंकी नावेद को पकड़ा गया था. इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी आतंकी नावेद के जिंदा पकड़े जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने राज्यसभा […]
नई दिल्ली. उधमपुर आंतकी हमले की जांच एनआईए करेगी. गृह मंत्रालय ने हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है. इस हमले में एक जिंदा पाकिस्तानी आतंकी नावेद को पकड़ा गया था.
इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तानी आतंकी नावेद के जिंदा पकड़े जाने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने राज्यसभा में इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि जिंदा पकड़ाए आतंकी नावेद को पकड़ने वाले बीएसएफ के दो शहीद जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड देने पर विचार हो रहा है.
कासिम है लश्कर का आतंकी, बोला लोगों को मारने में आता है मज़ा
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
जम्मू के उधमपुर में बुधवार के दिन हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ के दोनों जवानों को जम्मू में पूरे राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. हमले में शहीद हुए दोनों जवानों के नाम रॉकी और शुभेंदु राय हैं. बता दें कि बुधवार के दिन उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नरसू नाला पर बीएसएफ के एक काफिले पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले के बाद पाकिस्तानी आतंकी नावेद को जिंदा पकड़ा गया.