Prakash Javdekar on West Bengal Violence: 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत 7 राज्यों में मतदान हो रहे हैं. इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी और कई जगह पर हिंसा की खबरें आई हैं. साथ ही अमेठी में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उनका हाथ पकड़कर जबरदस्ती कांग्रेस को वोट दिलवाया गया है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान जारी है. ये मतदान 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर हो रहा है. इसमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और जम्मू कश्मीर में मतदान जारी है. इस दौरान उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से विवाद की खबरें आई हैं.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले अमेठी से खबरे हैं कि एक महिला से जबरदस्ती कांग्रेस को वोट दिलवाया गया. महिला ने मीडिया से बात करते हुए बताया की वो कमल यानि भाजपा के चुनाव चिन्ह का बटन दबाना चाह रही थी लेकिन उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे का बटन दबवाया गया. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. इस वीडियो के शेयर होने के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया. उन्होंने चुनाव आयोग को टैग करके उन्हें कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग की कोशिश कर रहे हैं.
Alert @ECISVEEP Congress President @RahulGandhi ensuring booth capturing. https://t.co/KbAgGOrRhI
— Smriti Z Irani (@smritiirani) May 6, 2019
वहीं बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है. दरअसल पश्चिम बंगाल की बैरकपुर सीट पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिंसा की. इसी के बाद भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और यही वजह से कि वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं. पार्टी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया.
बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई और आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. बीजेपी अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया है और कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता वोटरों को धमकाते हैं और उन्हें वोट देने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही बैरकपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन सिंह के साथ भी मारपीट की गई.