Kerala Board SSLC 10th Result 2019: केरल बोर्ड एसएसएलसी 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज 6 मई सोमवार को जारी होना है. जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर या सफलम् एप के जरिए दोपहर 2 बजे देख सकते हैं. जानें कब और कैसे चेक करें.
तिरुवनंतपुरम. उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग, केरल सोमवार 6 मई 2019 को केरल माध्यमिक विद्यालय लीविंग प्रमाण पत्र, एसएसएलसी परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करेगा. केरल बोर्ड परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होंगे.
केरल बोर्ड परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट के अलावा मोबाइल एप्लिकेशन सफलम् 2019 और एंड्रॉइड ऐप पीआरडी लाइव पर उपलब्ध होंगे. परिणाम दोपहर में जारी होंगे. इस साल 4 लाख से अधिक छात्र केरल एसएसएलसी परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए थे. बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अंतिम चरण की प्रक्रिया चल रही है.
DHSE Kerala SSLC 10th Result 2019: कब और कहां चेक करें
कब करें चेक: केरल बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 6 मई दोपहर 2 बजे तक जारी किया जाएगा.
कहां करें चेक: जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे वो आधिकारिक वेबसाइट kerala.gov.in या keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in और educationkerala.gov के माध्यम से परिणामों की जांच कर सकते हैं.
कैसे करें चेक:
पास होने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 35 प्रतिशत और थ्योरी विषयों में 80 में से 28 अंक प्राप्त करने होंगे. 80 में से प्राप्त किए गए अंक फॉर्मेटिव एसेसमेंट के 20 अंकों में से प्राप्त किए अंकों में जोड़े जाएंगे. पिछले साल एसएसएलसी परीक्षा का परिणाम 3 मई 2019 को घोषित किया गया था. 4,31,762 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84 था.