नई दिल्ली. मोदी मंत्रालय विस्तार में एथेंस ओलिंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को खेल मंत्री का कार्यभार दिया गया है. इससे पहले राज्यवर्धन सूचना प्रसारण मंत्रालय के राज्य मंत्री थे.
रविवार को हुए मोदी कैबिनेट फेरबदल में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इससे पहले इस मंत्रालय को विजय गोयल संभाल रहे थे. अब विजय गोयल को संसदीय मामलों का राज्य मंत्री बनाया गया है.
पहली बार ऐसा हुआ है कि एक ओलिंपियन विजेता को खेल मंत्रालय की कमान सौंपी गयी है. खेलो के संदर्भ में राज्यवर्धन के पास काफी अनुभव है. 2020 में होने वाले ओलिंपिक खेलों को देखते हुए शायद मोदी सरकार ने ये फैसला लिया होगा.
बता दें राज्यवर्धन सिंह ने शूटिंग में अपने करियर की शुरुआत 1990 में की थी. इसके बाद भारत के लिए व्यक्तिगत तौर पर ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले शूटर बने. 2004 एथेंस ओलिंपिक में पुरुषों की डबल ट्रैप प्रतियोगिता में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था. ओलिंपिक में भारत की तरफ से इतिहास रचते हुए राज्यवर्धन ने सिडनी में 2003 में वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल जीता था.