PM Narendra Modi remarks Manmohan Singh as Night Watchman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सागर में बीजेपी की लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को वफादार नाइट वॉचमैन बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पीएम बनाने के चक्कर में मनमोहन सिंह को 10 साल तक एक्टिंग पीएम बनाया गया. एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 बताया था.
भोपाल. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए देशभर में मतदान जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक दिन पहले चुनावी रैली में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर बोफोर्स घोटाले को लेकर निशाना साधते हुए उन्हें भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया. इसके बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. वहीं मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अब पीएम मोदी ने यूपीए सरकार के दौरान प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को लेकर तंज कसा है. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक वफादार नाइट वॉचमैन को पीएम पद पर बैठा दिया गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपीए सरकार के दौरान राहुल गांधी पीएम इन वेटिंग थे. सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने पीएम इन वेटिंग के लिए दस साल तक एक्टिंग पीएम दिया. उन्होंने कहा कि बोफोर्स तोप, हेलीकॉप्टर और अब पनडुब्बी, जितना खोदेंगे, जल हो, थल हो, नभ हो, नामदारों के घोटालों के सूत्र खुलते ही जाएंगे.
PM Modi in Sagar,Madhya Pradesh: Chahe remote se sarkar chalani ho ya phir video game khelna ho,actor se zayada yeh log soch nahi pate.Tabhi toh Prime Minister in making ke samajhdar hone ke intezar mein Congress ne 10 saal tak iss desh par ek acting Prime Minister thop diya tha. pic.twitter.com/Isrc7KYM4U
— ANI (@ANI) May 5, 2019
पीएम मोदी ने सागर रैली में हाल ही में मीडिया में आए स्कोर्पियन सबमरीन डिफेंस ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इंग्लैंड में एक कंपनी बनाई थी, जिसका नाम बैकॉप्स है इनके कारोबार से मिलता-जुलता है. बैक ऑप्स यानी बैक ऑफिस ऑपरेशंस. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कभी सामने से ऑपरेशन नहीं करते, ये पर्दे के पीछे से ही ऑपरेशन करते हैं. पर्दे के पीछे चलने वाली इस कंपनी को 2009 में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब पता चला कि उस कंपनी में जो राहुल गांधी के पार्टनर थे उनको 2011 में पनडुब्बी बनाने का ठेका मिल गया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष से जनता पूछ रही है, आपको और आपके पार्टनर को तो सिर्फ दलाली का यानी लाइजनिंग का ही अनुभव था. ये पनडुब्बी बनाने वाली लाइन में कैसे आ गए? जब से ये कारनामा सामने आया है, तब से नामदार और सारे रागदरबारी कोपभवन में चले गए हैं. कांग्रेस का मतलब ही है झूठ-प्रपंच और धोखा है, मध्य प्रदेश में तो इन्होंने हद ही कर दी है. कर्जमाफी के नाम पर किसानों से वोट ले लिया और फिर मुकर गए.