CBSE Class 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं में यदि 90 प्रतिशत से कम स्कोर किया तो ग्रेजुएशन के लिए ये विकल्प हैं खुले

CBSE Class 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो चुका है. जिन स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से कम स्कोर किया है यदि उन्हें टॉप कॉलेजेस में एडमिशन नहीं मिल रहा है तो मायूस न हो. 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से कम स्कोर करने के बाद भी स्टूडेंट्स के लिए ग्रेजुएशन के कई प्रकार के विकल्प खुले हैं.

Advertisement
CBSE Class 12th Result 2019: सीबीएसई 12वीं में यदि 90 प्रतिशत से कम स्कोर किया तो ग्रेजुएशन के लिए ये विकल्प हैं खुले

Aanchal Pandey

  • May 4, 2019 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई (CBSE) 12वीं का रिजल्ट आ चुका है. जिन स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा दी है और 90 प्रतिशत से कम अंक हासिल किए हैं उनके लिए करियर के लिए कई विकल्प खुल गए हैं. बोर्ड परीक्षाओं में स्टूडेंट्स के सामने ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने का प्रेशर रहता है. लेकिन कई परिस्थितियों की वजह से स्टूडेंट्स मनचाहा स्कोर नहीं कर पाते हैं और मायूस हो जाते हैं. 90 प्रतिशत से कम मार्क्स भी आते हैं तो स्टूडेंट्स को मायूस होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कॉम्पिटिशन से भरे माहौल में उनके पास कई विकल्प खुले हुए हैं. हम आपको बताते हैं कि यदि आपने सीबीएसई 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम से 90 प्रतिशत या उससे कम अंकों से पास की है तो आपके पास भविष्य के लिए क्या-क्या विकल्प खुले हैं.

ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेस एग्जाम-
देश के कई विश्वविद्यालय और कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्सेज में मेरिट के आधार पर प्रवेश होता है. वहीं दूसरी ओर कई बड़े और अच्छे कॉलेज भी देश में मौजूद हैं जहां मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि एंट्रेस टेस्ट या प्रवेश परीक्षा के जरिए एडमिशन होता है. यदि आपने सीबीएसई 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से कम स्कोर किया है और आप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, कंप्यूटर साइंस, बीकॉम, मैनेजमेंट, फाइन आर्ट्स, होटल मैनेजमेंट, पत्रकारिता या मास कम्युनिकेशन, डिजाइन या किसी अन्य क्षेत्र में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो एंट्रेंस टेस्ट के जरिए टॉप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी कुछ ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करती है. इसी तरह अन्य अच्छे विश्वविद्यालयों में भी कुछ कोर्सेज में एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ग्रेजुएशन में एडमिशन होता है, आप इंटरनेट पर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

टॉप कॉलेज के बजाए टियर-2 कॉलेज में लें एडमिशन-
दिल्ली यूनिवर्सिटी और मुंबई यूनिवर्सिटी जैसी देश के मशहूर शिक्षण संस्थान सिर्फ अपने ब्रांड नेम की वजह से जाने जाते हैं. हालांकि भारत में ऐसे कई अन्य संस्थान हैं जहां अच्छी शिक्षा के अलावा बेहतरीन करियर ऑप्शन्स भी मिलते हैं और अधिकतर स्टूडेंट्स को इनकी जानकारी नहीं होती है. इन संस्थानों में मेरिट के आधार पर एडमिशन होता है और सबसे अच्छी बात कि इनकी कट ऑफ बहुत ज्यादा भी नहीं रहती है.

दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, अंबेडकर यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, राजस्थान यूनिवर्सिटी, कलकत्ता यूनिवर्सिटी, पुणे की सावित्री बाई फुले यूनिविर्सिटी, सिंबायोसिस यूनिवर्सिटी जैसे कई विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेज हैं जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं.

अच्छे प्राइवेट कॉलेज में लें एडमिशन-
यदि आपके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी है और 90 प्रतिशत से कम मार्क्स आने के बावजूद अपने करियर से समझौता नहीं करना चाहते हैं तो आप देश के टॉप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. हालांकि इन कॉलेजों की फीस सरकारी कॉलेजों से ज्यादा होती है लेकिन इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स को अच्छी सुविधाएं भी मिलती हैं. देश के कुछ प्राइवेट कॉलेजेस कोर्स समाप्ति के बाद अच्छे प्लेसमेंट का भी वादा करते हैं और कई बड़ी कंपनियां भी इन कॉलेजों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए जाती हैं.

Commerce Career Options For Students After Graduation: कॉमर्स से 12वीं के बाद इन कोर्सेस में ग्रेजुएशन कर स्टुडेंट्स बना सकते है अपना करियर, सीए, सीएस, बी.कॉम ऑनर्स और बीबीए, बीबीए बीएमएस, बीबीए एलएलबी

CBSE 10th Result 2019 Date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 रिजल्ट 5 मई को होगा जारी, ऐसे करें चेक www.cbseresults.nic.in

Tags

Advertisement