Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: कहीं आप भी चूड़ी बदलते वक्त तो नहीं करती हैं ऐसा काम…

फैमिली गुरु: कहीं आप भी चूड़ी बदलते वक्त तो नहीं करती हैं ऐसा काम…

भारतीय महिलाए अपने पति के लिए श्रंगार करती है और जब वे श्रंगार करती है तब वे और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है. जिसमे की वे श्रंगार में बिंदी, गहने, नए नए वस्त्र और नई नई चूड़िया पहनती है क्या आपको पता है कि महिलाओं में चूड़िया पहनने का रिवाज़ क्यों है.

Advertisement
  • September 2, 2017 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: भारतीय महिलाए अपने पति के लिए श्रंगार करती है और जब वे श्रंगार करती है तब वे और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है. जिसमे की वे श्रंगार में बिंदी, गहने, नए नए वस्त्र और नई नई चूड़िया पहनती है क्या आपको पता है कि महिलाओं में चूड़िया पहनने का रिवाज़ क्यों है.
 
महिलाओं में चूड़िया पहनने का रिवाज़ इसलिए है क्योंकि ऐसी प्राचीन मान्यता है की महिलाओं को कांच की चूडिया पहनना शुभ माना जाता है. कांच की चूड़िया पहनने से उनके पति और उनके बच्चे का स्वास्थ ठीक रहता है और तो और जब वो चूडिया बदलती है तो ऐसे बदलती है की उनके हाथ खाली नहीं रहते कम से कम उनके हाथ में एक न एक चूड़ी जरुर रहती है.
 
विवाहित स्त्री की शोभा बढ़ाती है. चूड़ियो को फेशन के लिए भी इस्तेमाल करते है. चूड़ी पहनने की परम्परा इतनी पुरानी है की ये परंपरा देवी देवताओं के जमाने से चली आ रही है. इसलिए यह चूड़िया देवी-देवताओं को चढ़ाते है और अपने सुहाग के लम्बी उम्र के लिए प्राथना करते है.

Tags

Advertisement