Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO: चाय बेच रहे इस शख्स का गाना सुनकर किशोर कुमार याद ना आएं तो कहना

VIDEO: चाय बेच रहे इस शख्स का गाना सुनकर किशोर कुमार याद ना आएं तो कहना

चाय वाले का गाना गाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चाय बेचने के साथ-साथ एक हाथ में माइक लेकर चाय वाला गाना गा रहा है

Advertisement
  • September 2, 2017 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता: चाय वाले का गाना गाता ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चाय बेचने के साथ-साथ एक हाथ में माइक लेकर लोगों को गाना सुना रहा है. चाय वाले के इस गाने को सुनकर आपको किशोर कुमार की याद आ जाएगी. गाने के साथ-साथ बैकग्राउंड में कैरिएओके चल रहा है जिससे की गीत को म्यूजिक मिलता रहे. चाय बनाने वाला एक सामान्य सा आदमी के गाने के सुर भी बेहतरीन है. 
 
गाना सुनने के बाद आप गाना गाने और म्यूजिक के तालमेल पर सवाल नहीं उठा सकते. दुकान पर ग्राहकों को गाना सुनाकर उनका मनोरंजन करना और चाय बेचने की ललक के कारण यह व्यक्ति धीरे-धीरे पूरे कोलकाता में प्रसिद्ध हो गया है.
बड़ी चीज चाय वाले के गाने को सुनने के लिए राह चलते लोग न चाहते हुए भी गाना सुनने को मजबूर हो जाते हैं. क्योंकि आवाज ऐसी है कि जैसे माने हम इस गाने का ओरिजनल वर्जन सुन रहे  हैं. कोलकाता के चायवाले का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
 
 
इस चाय वाले की सबसे खास बात ये है कि इसके गाने से इसका काम प्रभावित नहीं हो रहा है. मतलब चाय भी बना रहा है और लोगों को गाना भी सुना रहा है. हालांकि  इससे पहले भी हमने कई ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें कोई रिक्शे वाला या फिर कोई फेरी वाला अपने सुनहरे आवाज में गाना गाकर लोगों को सुना रहा है.

Tags

Advertisement