पावरफुल फीचर्स से लैस Moto X4 लॉन्च, ये है इस स्मार्टफोन की खासियत

आखिरकार Motorola ने बर्लिन के एक प्रोग्राम में Moto X4 लांच कर दिया. इस स्मार्ट फोन में पहले की तुलना में ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. इससे पहले कम्पनी ने मोटो X स्टाइल और मोटो X प्ले भी भारत में लॉन्च कर चुकी है.

Advertisement
पावरफुल फीचर्स से लैस Moto X4 लॉन्च, ये है इस स्मार्टफोन की खासियत

Admin

  • September 2, 2017 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. आखिरकार Motorola ने बर्लिन के एक प्रोग्राम में Moto X4 लांच कर दिया. इस स्मार्ट फोन में पहले की तुलना में ज्यादा फीचर्स मौजूद हैं. इससे पहले कम्पनी ने मोटो X स्टाइल और मोटो X प्ले भी भारत में लॉन्च कर चुकी है.
 
स्मार्टफोन Motorola Moto X4 में कई स्मार्ट फीचर्स हैं. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों के लिए डुअल बैक कैमरा लगा है. इसमें 12MP का ऑटोफोकस कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर भी है. सेल्फी को खास बनाने के लिए इसमें लो लाइट मोड, सेल्फी पैनोरमा, फेस फिल्टर, ब्यूटीफिकेशन मोड और प्रोफेशनल मोड दिया गया है.
 
इस फोन से मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं. इस फोन की 3000mAh बैटरी दी गई है.  मोटोरोला का कहना है कि X4 को 15 मिनट चार्ज करने पर यह 6 घंटे तक पावर दे सकता है.
 
 
मोटोरोला के इस हैंडसेट में 5.2 इंच डिसप्ले है. इसके अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.2GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. एंड्राइड 7.1 नौगट का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.
 
इस फोन की कीमत लगभग 30,300 रुपये रखी गयी है. Moto X4 फोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. बता दें मोटोरोला को लेनोवो कंपनी ने अधिकृत कर लिया है.

 

Tags

Advertisement