De De Pyaar De Dialogue Promo: दे दे प्यार दे फिल्म का मजेदार डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, तब्बू और जिमी शेरगिल जैसे बेहतरीन एक्टर नजर आएंगे.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 17 मई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर फैंस में खासा उत्साह है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ वहीं कुछ देर पहले अजय देवगन ने फिल्म का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में एक तरह अजय देवगन की शादीशुदा जिंदगी तो दूसरी तरफ उनकी मोहब्त रकुल प्रीत सिंह नजर आ रही हैं. इस वीडियो में जिमी शेरगिल का भी मजेदार रोल देखने को मिल रहा है.
दे दे प्यार दे में जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी जो कि इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. फिल्म में अजय देवगन को खुद से 20 साल छोटी लड़की रकुल प्रीत सिंह से प्यार हो जाता है. फिल्म आज के जमाने की है. तब्बू फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. दे दे प्यार दे में रोमांस के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.
दे दे प्यार दे का निर्देशन आकिव अली कर रहे हैं. इस फिल्म से आकिव निर्देशन के क्षेत्र में अपना पहला कदम रख रहे हैं. लव रंजन फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. लव रंजन इससे पहले कार्तिक आयर्न की फिल्म सोनी की टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
आपको बता दें फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, तब्बू ,जिमी शेरगिल, जावेद जाफरी के अलावा आलोक नाथ भी नजर आएंगे. आलोक नाथ पर लगे मीटू आरोप के चलते फिल्म विवादों में भी रही. अजय देवगन से भी सवाल किए गए कि वो आलोकनाथ के साथ काम कैसे कर सकते हैं लेकिन फिल्म का विवाद अब ठंडा हो गया है, दे दे प्यार दे तय समय पर रिलीज होने जा रही है.
दे दे प्यार दे के अलावा अजय देवगन फिल्म ताना जी में भी नजर आएंगे. अजय देवगन इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी दमदार रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म ररर में भी अजय देवगन आलिया भट्ट संग दिखाई देंगे.