बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में आज एक खौफनाक मोड़ आ गया. मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में आशंका जताई है कि 11 लड़कियों की रेप के बाद हत्या की जा चुकी है.
नई दिल्ली. बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में जांच कर रही सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में इस बात की आशंका जताई है कि बच्चियों के यौन उत्पीड़न मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने 11 लड़कियों की कथित रूप से हत्या कर दी थी. सीबीआई ने इस बात का भी जिक्र किया कि एक शमशान घाट से हड्डियों की पोटली भी बरामद हुई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे में सीबीआई ने कहा कि जांच के दौरान पीडि़ताओं के बयान में 11 लड़कियों के नाम सामने आए हैं जिनकी कथित तौर पर ब्रजेश ठाकुर और उसके सहयोगियों ने हत्या कर दी.
इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, “नीतीश कुमार के अतिकरीबी दुलरवा ब्रजेश ठाकुर ने CM के संरक्षण में 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार के उपरांत 11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया. हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया. बाकी बच्चियां अभी भी गायब हैं. नीतीश सरकार नंगी हो चुकी है.”
इस मामले पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने लगातार कई ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. हम आपको तेजस्वी के कुछ ट्वीट दिखाते हैं जिसमें उन्होंने राज्य सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
नीतीश कुमार के अतिक़रीबी दुलरवा ब्रजेश ठाकुर ने CM के संरक्षण मे 34 बच्चियों का सत्ताधारी नेताओं द्वारा सामूहिक बलात्कार उपरांत 11 बच्चियों को मारकर गाड़ दिया।हिंदू रीति से दाह-संस्कार भी नहीं किया।बाक़ी बच्चियाँ अभी भी ग़ायब है।नीतीश सरकार नंगी हो चुकी हैhttps://t.co/HHFNeI0lt8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2019
नीतीश कुमार में शर्म बची है तो मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में साक्ष्य मिलने के बाद तो अब माफ़ी माँग लेनी चाहिए।
नीतीश कुमार ब्रजेश ठाकुर के मुज़फ़्फ़रपुर घर क्या करने जाते थे?
उन्होंने उस दरिंदे पर FIR क्यों नहीं की? बाद मे की तो पॉक्सो एक्ट की धारा क्यों नहीं लगाई?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2019
हम महामहिम राज्यपाल से अनुरोध करते है कि मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड में नीतीश सरकार की पूर्ण संलिप्तता पाए जाने के बाद इस अनैतिक एवं व्यभिचारी नीतियों और कुछेक दुराचारी मंत्रियों से युक्त सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करे तभी बिहार की माताएँ और बहन-बेटी सुरक्षित रह सकेंगी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 4, 2019
बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कई बार कड़ी फटकार लगा चुका है. याद रहे कि यह मामला किसी सरकारी जांच में सामने नहीं आया था बल्कि मुंबई स्थित टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान के छात्रों की तैयार रिपोर्ट के बाद प्रकाश में आया. नीतीश सरकार में मंत्री रही मंजू वर्मा पर मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की करीबी होने का आरोप लगा. मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाजवूद जब इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी का तबादला कर दिया गया तो शीर्ष कोर्ट ने सीबीआई को खूब फटकार लगाई थी. इस मामले में मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ अगली सुनवाई 6 मई को करेगी.