ICAI CA 2019 Exam Date: भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान, आईसीएआई ने मई में होने वाली सीए परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिए हैं. अब परीक्षा की तारीख बदल दी गई है. इस बारे में जानकारी आईसीएआई ने आधिकारिक घोषणा से दी है. अलग-अलग परीक्षाओं के लिए तारीखें बदली गई हैं. पाएं पूरी जानकारी यहां.
नई दिल्ली. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने सीए परीक्षा की तारीखों में कुछ बदलावों की घोषणा की है. यह सामान्य जानकारी के लिए अधिसूचित किया जाता है कि कुछ परिस्थितियों के कारण, फाउंडेशन परीक्षा के पेपर- 3 और अंतिम परीक्षा के पेपर 4 और 5 पुराने और साथ ही नई योजना के पेपर की तारीख बदल दी गई है. आईसीएआई ने इस बारे में जानकारी 3 मई को दी थी. साथ ही उन्होंने संशोधित शेड्यूल जल्द जारी कर दिया है.
सीए-फाउंडेशन परीक्षा (पेपर 3) अब 13 जून को आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन परीक्षा में व्यावसायिक गणित, तार्किक तर्क और सांख्यिकी पेपर शामिल होंगे. इसी तरह पेपर 4 और पेपर 5 के लिए अंतिम परीक्षा, दोनों पुरानी और नई योजना के आधार पर, 4 जून और 13 जून को आयोजित की जाएगी. फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और अंतिम पाठ्यक्रमों के लिए आईसीएआई सीए की परीक्षा 27 मई से शुरू होगी. परीक्षा शुरू में 2-17 मई के लिए निर्धारित की गई थी. हालांकि लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा की तारीख बदल दी गई थी.
जबकि ईद के दिन 5 जून को कोई परीक्षा नहीं होगी. आईसीएआई ने यह स्पष्ट किया कि अन्य पत्रों के लिए परीक्षाओं की अनुसूची में कोई बदलाव नहीं होगा. आईसीएआई, सीए की परीक्षाएं 12 जून तक होंगी.
बता दें कि यह बदलाव आईसीएआई इंटरमीडिएट (नई और आईपीसी) और फाइनल (नई और पुराने) कोर्स में किया गया है. इसकी सूची आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है इसके मुताबिक इन पेपर्स में 30 प्रतिशत अंकों के मल्टीपल च्वाइस सवाल भी पूछे जाएंगे. इसके मुताबिक इन पेपर्स में दो भाग होंगे पहले भाग में 30 प्रतिशत की वेटेज के मल्टीपल च्वाइस सवाल होंगे वहीं दूसरे भाग में 70 प्रतिशत की वेटेज के साथ डिस्क्रिप्टिव सवाल होंगे.
CGSC Mains Exam 2019: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन स्टेट सर्विस मेन एक्जाम 2018 डेट रिलीज