Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लालू परिवार का चिट्ठा खोदने वाले सुमो पर तेजस्वी वार, 2005 में करोड़ों की संपत्ति का किया था हेर-फेर

लालू परिवार का चिट्ठा खोदने वाले सुमो पर तेजस्वी वार, 2005 में करोड़ों की संपत्ति का किया था हेर-फेर

तेजस्वी यादव ने आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हीं के अंदाज में हमला किया है. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विशेषकर 2005 में सुशील मोदी के डिप्टी सीएम बनने के बाद से उनके सगे भाई आर के मोदी और उनके दोनों बेटे और बहु द्वारा खोखा कंपनी के माध्यम हजारों करोड़ों की संपत्ति का हेरफेर हुआ है

Advertisement
  • September 1, 2017 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: तेजस्वी यादव ने आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए उन्हीं के अंदाज में हमला किया है. तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि विशेषकर 2005 में सुशील मोदी के डिप्टी सीएम बनने के बाद से उनके सगे भाई आर के मोदी और उनके दोनों बेटे और बहु द्वारा खोखा कंपनी के माध्यम हजारों करोड़ों की संपत्ति का हेरफेर हुआ है. 
 
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि सुशील मोदी और उनकी पत्नी 6 जून 2006 को अपने बड़े भाई की कंपनी साकेत एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड से गाजियाबाद में एक फ्लैट 14 लाख 49 हजार में अपने नाम करवाया. इसमें अपने तरफ से सुशील मोदी ने आरके मोदी को पॉवर ऑफ अटॉर्नी दे दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि इस कंपनी के शेयर होल्डर आरके मोदी का परिवार ही है इसलिए फ्लैट खरीदने और बेचने के सारे पेपर छलवा मात्र है.
 
 
तेजस्वी यादव ने फ्लैट के दस्तावेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पर यह भी नहीं बताया गया है कि फ्लैट लेते समय पेमेंट मोड क्या  था और किसने किया था. इस फ्लैट को 21 मई 2015 को नितिन गुप्ता नाम के व्यक्ति को 85 लाख में बेच दिया गया. पूरी राशि चेक के माध्यम से ली गई. जिसका उल्लेख दस्तावेज में है. 
तेजस्वी ने सुमो से किया ये सवाल
1-तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी से सवाल किया कि उनको और उनकी पत्नी को गाजियाबाद में घर लेने के लिए भाई की ही कंपनी क्यों मिली? 
2- पॉवर ऑफ अटॉर्नी ने लिए बडे भाई या फिर दोनों बेटे क्यों नहीं? 
3- फ्लैट खरीदते समय पेपर में भुगतान का माध्यम लिखना भूल गए थे या कोई और कारण है?
4- सुशील मोदी आरके मोदी और महावीर मोदी से अपने रिश्तों का खुलासा कैमरे के सामने करें?
 
 
सभी संपत्तियों के दस्तावेज खुद पेश करे सुमो-तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सुमो सभी संपत्तियों के दस्तावेज खुद पेश कर दें. नहीं तो हम जाकर उनकी संपत्तियों पर बैठ जाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि वे इस संबंध में पीएम, सीएम और संबंधित राज्यों की एजेंसियों को पत्र लिखेंगे और जांच की मांग करेंगे. तेजस्वी ने सृजन घोटाला मामले की बात करते हुए कहा  कि इस मामले में अब तक किसी मंत्री, नेता या फिर नौकरशाहों के खिलाफ केस क्यों दर्ज नहीं किया गया है. जबकि मुझे झूठे मामले में फंसा कर केस दर्ज कर दिया गया लेकिन मैं उनसे डरने वाला नहीं हूं. 

Tags

Advertisement