Delhi NCR Weather Rain Dust Storm: धूल भरी आंधी और बारिश से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद में गर्मी से राहत

Delhi NCR Weather Rain Dust Storm: दिल्ली और एनसीआर में मौसम के करवट बदलने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. शुक्रवार को दिल्ली के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव समेत आसपास के इलाकों में तेज आंधी और हल्की बारिश की वजह से तापमान में कमी देखने को मिली. शाम के वक्त ही पूरा अंधेरा छा गया और लोग सोशल मीडिया पर दिल्ली-एनसीआर के सुहाने मौसम की तस्वीरें पोस्ट करने लगे. वहीं ओडिशा में चक्रवाती तूफान फोनी की वजह से काफी नुकसान हुआ है और वहां तेज हवा और बारिश की वजह से 160 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
Delhi NCR Weather Rain Dust Storm: धूल भरी आंधी और बारिश से दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद में गर्मी से राहत

Aanchal Pandey

  • May 3, 2019 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Delhi NCR Weather Rain Dust Storm: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिलती दिख रही है. शुक्रवार दोपहर से ही दिल्ली और आसपास नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की-हल्की बारिश देखने को मिली जिससे मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली. भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 3 दिन पहले ही अलर्ट कर दिया गया था कि धूल भरी आंधी और बारिश के आसार है. दरअसल, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों के तटीय इलाकों से आज चक्रवाती तूफान फोनी टकराया है जिसका असर अन्य राज्यों में भी देखने को मिल रहा है.

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने बीते सोमवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मंगलवार दोपहर से दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी और तूफान का असर दिखने लगेगा जो कि शुक्रवार तक और ज्यादा बढ़ जाएगा. धूल भरी आंधी राजस्थान से होते हुए दिल्ली की तरफ बढे़गी और इसकी जद में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के अन्य राज्य भी आ जाएंगे. भारतीय मौसम विभाग ने लोगों को काफी सावधान रहने को कहा था.

शुक्रवार दोपहर से ही दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में मौसम का बदलता मिजा दिखा. इस दौरान तेज हवा चलने से लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली, बल्कि कई इलाकों में बारिश ने चिलचिलाती गर्मी को कुछ समय के लिए दूर भगा दिया. माना जा रहा था कि ओडिशाा और अन्य राज्यों में चक्रवाती तू्फान फोनी की वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी आंधी और बारिश हो रही है, लेकिन आईएमडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

मालूम हो कि ओडिशा के पुरी समेत कई इलाकों में चक्रवाती तूफान फोनी का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. फोनी शुक्रवार को ओडिशा के तटीय इलाकों से टकराया, उसके बाद यह पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ा है. फोनी शनिवार को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराएगा. यहां बता दूं कि ओडिशा के पुरी में सबसे ज्यादा फोनी का असर देखने को मिल रहा है जहां हजारों घर और दुकानें जमींदोज हो गए हैं और इसकी वजह से 160 लोग घायल हो गए हैं. 11 लाख से ज्यादा लोगों को तूफान प्रभावित क्षेत्र से पहले ही निकाला जा चुका था. ओडिशा के कई तटीय इलाकों में बिजली और टेलिकॉम सेवा पूरी तरह ठप है और एनडीआरएफ समेत राज्य की आपदा बलें सड़कें साफ कर रही हैं.

Ravi Kishan Degree Controversy: गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन की डिग्री पर विवाद, लोकसभा चुनाव 2014 में ग्रेजुएट थे तो 2019 में सिर्फ 12वीं पास हैं भोजपुरी स्टार

Akshay Kumar Confirms Canada Citizenship Passport Social Media Reactions: अक्षय कुमार ने कबूला कनाडा का नागरिक पासपोर्ट, सोशल मीडिया बोला- हिप्पोक्रेट देशभक्त शहीदों की मदद कर रहा है

Tags

Advertisement