नई दिल्ली : सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स (CFSL) टीम एक बार फिर से सबूत जुटाने के लिए होटल लीला पैलेस पहुंची. दिल्ली पुलिस ने नए सिरे से जांच के लिए पटियाला हाउस कोर्ट से इजाजत मांगी थी. कोर्ट ने 4 सितंबर को रिपोर्ट सौंपने का ऑर्डर दिया है. बता दें कि कोर्ट जांच में देरी और 3 साल तक होटल का रूम सील रखने पर कई बार दिल्ली पुलिस को फटकार लगा चुका है.
दिल्ली पुलिस ने 24 जुलाई को लीला पैलेस ने कोर्ट में पिटीशन फाइल कर सील किए कमरा नंबर- 345 को खोलने की अपील की थी. इसी कमरे में सुनंदा की बॉडी मिली थी.कोर्ट ने पुलिस को 4 हफ्ते के अंदर कमरा खोलने का ऑर्डर दिया था.
होटल ने याचिका में कहा था कि उसे 50 लाख रुपए का नुकसान झेलना पड़ा है. एक रात के लिए इस रूम का किराया 55 से 61 हजार रु. है. लंबे वक्त तक कमरा सील रहने से इसमें कीड़े और खटमल हो गए हैं. जांच पर कोई असर न पड़े इसलिए सामानों को दूसरे कमरे में शिफ्ट करने की जरूरत है.ये रूम 17 जनवरी, 2014 से लॉक है.
जिसके बाद मजिस्ट्रेट पंकज शर्मा ने कहा था कि ”सुनंदा की मौत के मामले में पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी. ऐसे में होटल को और ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया जा सकता है. अगर जांच एजेंसियां किन्हीं वजहों से अब तक जांच पूरी करने में नाकामयाब रहीं और उन्हें ज्यादा समय चाहिए तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं.