नई दिल्ली. गूगल ने भारत, नेपाल और बांग्लादेश को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. ये मदद बाढ़ राहत अभियानों के लिए दी जानी है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गूगल ने 10 लाख डॉलर तक मदद करने का ऐलान किया है.
साउथ ईस्ट एशिया और भारत के वाइस प्रेसीडेंट राजन आनंदन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, हम Google.org और Google के कर्मचारियों से 10 लाख डॉलर यानि 1 करोड़ डॉलर लेकर राहत प्रयास के लिए कार्यरत एनजीओ ‘गूंज’ और ‘सेव द चिल्ड्रन’ को देंगे.
‘सेव द चिल्ड्रेन’ बाढ़ प्रभावित तीनों देशों में एक लाख 60 हजार लोगों तक इस सहायता को पहुंचाने का लक्ष्य रखता है. वहीं गूंज भारत के नौ राज्यों में 75 हजार परिवारों तक मदद पहुंचाएगा.
इन दोनों संगठनों का उद्देश्य बाढ़ से लोगों के अस्त-व्यस्त जीवन को संवारना है. ये संगठन लोगों को खाना, साफ पानी उपलब्ध करवाना, रहने की सुविधा जैसी मदद मुहैया करवाएगा.
बता दें भारत के बिहार, असम और पश्चिम बंगाल के अलावा मुंबई में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.