Priyanka Gandhi Snake Playing Video Raebareli: लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए सोनिया गांधी की सीट रायबरेली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का सांप से खेलने का वीडियो वायरल हो गया है. प्रियंका गांधी रायबरेली के बेला भेला इलाके के हंसा का पूर्वा गांव में संपेरों से बात कर रही थीं जिस दौरान उन्होंने सांपों को हाथ में लेकर देखा. दूसरी तरफ जानवरों के लिए काम करने वाली एनजीओ पेटा ने प्रियंका गांधी के सांप से खेलने पर आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करने का ऐलान किया है. पेटा का कहना है कि चुनाव में जानवरों का इस्तेमाल आचार संहिता का उल्लंघन है.
रायबरेली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ रहीं मां सोनिया गांधी के लिए वोट मांगने के दौरान संपरों के साथ सांप से खेला जिसका वीडियो वायरल हो गया है. प्रियंका गांधी का सांप के साथ खेलने का वीडियो सामने आने पर जानवरों के लिए काम करने वाली एनजीओ पेटा ने प्रियंका के खिलाफ चुनाव आयोग में आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने की बात कही है. पेटा का आरोप है कि जानवरों का इस्तेमाल चुनाव में करना आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस मीडिया टीम के द्वारा जारी वीडियो में रायबरेली के बेला भेला इलाके के हंसा का पूर्वा गांव में प्रियंका गांधी संपेरों के साथ बात करती नजर आ रही है और इस बातचीत के दौरान ही वो सांप के पिटारे से सांप निकालकर हाथ में लेती हैं. प्रियंका एक के बाद दूसरा सांप हाथ में लेती हैं और इस तरह से सांप को छू रही हैं जैसे उन्हें बिल्कुल भी सांपों से डर नहीं लगता. स्थानीय लोग वीडियो में उन्हें सांप ना छूने की चेतावनी देते सुने जा सकते हैं लेकिन प्रियंका ने किसी की ना सुनी.
दूसरी तरफ सांप के साथ फोटो खिंचवाना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ा सकता है. चुनाव प्रचार के दौरान जानवरों का उपयोग करने पर रोक है. जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पेटा की दलील है कि प्रियंका गांधी ने सांप के साथ फोटो-वीडियो बनाकर चुनाव आचार सहिंता का उल्लंघन किया है और उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए. प्रियंका ने रायबरेली में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा को यूपी में तगड़ा झटका लगने वाला है. उन्होंने कहा कि हम उन्हें कई सीटों पर कड़ी टक्कर दे रहे हैं और जहां पर हमारा प्रत्याशी कमजोर है वहां पर ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है जो भाजपा का वोट काटें.
प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव हैं और वो पूर्वांचल के साथ-साथ अपनी मां सोनिया गांधी की रायबरेली और भाई राहुल गांधी की अमेठी लोकसभा सीट में ज्यादा प्रचार कर रही हैं. रायबरेली और अमेठी में 6 मई को मतदान है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अखिलेश यादव और मायावती के सपा बसपा महागठबंधन ने कोई कैंडिडेट नहीं दिया है. रायबरेली में सोनिया गांधी सेफ दिख रही हैं लेकिन अमेठी में राहुल गांधी के मुकाबले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैं जो पिछली बार कड़े मुकाबले में हार गई थीं. स्मृति ईरानी इस बार अमेठी से जीत का दावा कर रही हैं और कह रही हैं कि हारने के डर से ही राहुल गांधी केरल के वायनाड से लड़ने चले गए. पिछले दिनों चर्चा चली थी कि प्रियंका गांधी वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन बाद में कांग्रेस ने वहां से अजय राय को टिकट दे दिया. वाराणसी से चुनाव ना लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगर वो वाराणसी सीट से चुनाव लड़ती तो वो एक सीट तक सीमित हो जातीं जबकि उनके पास पूर्वी उत्तर प्रदेश की सभी सीटों की जिम्मेदारी है.