नई दिल्ली. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को ईश्वर का तोहफा हैं और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्र के लिए पूंजी हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई सफलताएं अर्जित की हैं जिसमें भारत बांग्लादेश समझौता, नगा शांति समझौता और कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों द्वारा भारत को यूरेनियम प्रदान करने को इच्छुक होने जैसी बातें शामिल हैं.
नई दिल्ली. संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को ईश्वर का तोहफा हैं और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज राष्ट्र के लिए पूंजी हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई सफलताएं अर्जित की हैं जिसमें भारत बांग्लादेश समझौता, नगा शांति समझौता और कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों द्वारा भारत को यूरेनियम प्रदान करने को इच्छुक होने जैसी बातें शामिल हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यक्रम में नायडू ने साफ कहा कि सुषमा स्वराज का इस्तीफा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री पर कोई आरोप नहीं है फिर भी कांग्रेस इस्तीफा चाहती है. नायडू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही इसलिए रोकी है क्योंकि मोदी सरकार की सफलता से वह वास्तव में बेचैन हो गई है. कांग्रेस देश की प्रगति रोकना चाहती है.