Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • परवेज मुशर्रफ का इशारा, पाकिस्तान में ही है दाऊद इब्राहिम

परवेज मुशर्रफ का इशारा, पाकिस्तान में ही है दाऊद इब्राहिम

इस्लामाबाद : पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परेवज मुशर्रफ ने पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल को दिए एक इंटरव्‍यू में संकेत दिए हैं कि अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में है. दाऊद 1993 मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है, और भारत को इस मामले में उसकी तलाश है.   मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में […]

Advertisement
  • August 31, 2017 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
इस्लामाबाद : पाकिस्‍तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परेवज मुशर्रफ ने पाकिस्‍तानी न्‍यूज चैनल को दिए एक इंटरव्‍यू में संकेत दिए हैं कि अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में है. दाऊद 1993 मुंबई धमाकों का मुख्य आरोपी है, और भारत को इस मामले में उसकी तलाश है.
 
मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने का प्रबल संकेत देते हुए मुशर्रफ ने कहा, मुझे नहीं मालूम है कि दाऊद इब्राहिम कहां है? वो यहां भी हो सकता है या कहीं और भी हो सकता है. भारत मुसलमानों को मार रहा है और दाऊद इब्राहिम प्रतिक्रिया कर रहा है.
 
पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ ने कहा कि भारत में और भी दाऊद इब्राहिम पैदा होंगे अगर यहां मुसलमानों पर जुल्म बंद नहीं हुए. परवेज मुशर्रफ के मुताबिक विदेश नीति में नरेन्द्र मोदी ने नवाज शरीफ के ऊपर लीड ले ली है. मुशर्रफ ने कहा कि अगर वे पाकिस्तान के मुखिया होते तो भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से सख्ती से निपटते. मुशर्रफ के मुताबिक पाकिस्तान को कश्मीर में अलगाववादियों का समर्थन करते रहना चाहिए. 
 
 
बता दें कि अमेरिका ने हाल ही में कहा था कि पाकिस्‍तान आतंकियों की पनाहगाह बना हुआ है. हालांकि यह बात सालों पहले ही साबित हो गई थी, जब ओसामा पाकिस्‍तान में मिला था. तब भी भारत पाकिस्तान पर तत्कालीन अल-कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन को पनाह देने के आरोप भी लगाता रहा था. 2 मई 2011 को ओसामा पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिका द्वारा मारा गया था.

Tags

Advertisement