नई दिल्ली : झारखंड कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव गौबा ने नए गृह सचिव का पद संभाल लिया है. गौबा ने पूर्व गृह सचिव राजीव महर्षि का स्थान लिया है. गौबा का दो साल का निश्चित कार्यकाल होगा. 1982 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी गौबा को करीब दो महीने पहले गृह सचिव नियुक्त किया गया था. तब से वह गृह मंत्रालय में विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) के रूप में कार्य कर रहे थे.
गृह मंत्रालय में नियुक्त होने से पहले गौबा ने शहरी विकास मंत्रालय में सेक्रेट्री के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे. हाल ही में उन्हें गृह मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेट्री बनाया गया, जिसके तहत उन्हें उग्रवाद और जेहाद पर नियंत्रण करने की अहम जिम्मेदारी दी गयी. गौबा को अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यों के बीच पॉलिसी बनाने और उसके क्रियान्वयन का काफी अनुभव है.
राजीव गौबा का जन्म 1958 में पंजाब में हुआ. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से फिजिक्स में ग्रैजुएशन किया. गौबा ने केंद्र सरकार में आने से पहले 15 माह तक झारखंड राज्य के मुख्य सचिव के रुप में अपनी सेवा दी.
1959 में पंजाब में जन्मे गाबा ने भौतिकी विज्ञान से स्नातक किया है. वह झारखंड के मुख्य सचिव के अलावा केंद्र में गृह, रक्षा, पर्यावरण, वन मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत रहे हैं. गाबा ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में चार वर्षो तक भारत का प्रतिनिधित्व किया है.