पटना : बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. बिहार बोर्ड के अनुसार बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा का रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में है. सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने ये जानकारी दी.
बिहार TET का रिजल्ट घोषित होने के बाद इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.net पर देखा जा सकता है. साथ ही एसएमएस से भी इसकी जानकारी मिल सकती है.
आपको बता दें कि 23 जुलाई को बिहार के 348 केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन किया गया था. शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर वन में 50,950 और पेपर टू में 1,92,509 अभ्यर्थी शामिल हुए. दोनों पेपर की परीक्षा में 12,702 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें शामिल होने के लिए 2,43,459 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था