Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जुड़वा 2: ‘गणपति बप्पा मौर्या, परेशान करे मुझे छोरियां’ में वरुण धवन का टपोरी अंदाज है लाजवाब

जुड़वा 2: ‘गणपति बप्पा मौर्या, परेशान करे मुझे छोरियां’ में वरुण धवन का टपोरी अंदाज है लाजवाब

वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में जुड़वा 2 का पहला गाना ‘चलती है क्या 9 से 12...’ रिलीज किया गया था. अब फिल्म का एक ओर गाना रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
  • August 31, 2017 6:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में जुड़वा 2 का पहला गाना ‘चलती है क्या 9 से 12…’ रिलीज किया गया था. अब फिल्म का एक ओर गाना रिलीज कर दिया गया है.
 
गणेश महोत्सव के अवसर पर जुड़वा 2 का गणपति स्पेशल सॉन्ग रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है, Suno Ganpati Bappa Morya…
 
 
फिल्म का यह गाना पूरी तरह से वरुण धवन पर फिल्माया गया है. जुड़वा 2 का यह गाना सुनो गणपति बप्पा मौर्या… में आज के मॉडर्न युग के तरीके से भगवान को याद करते हुए दिखाया गया है.
 
फिल्म के इस गाने में वरुण धवन भगवान से कह रहे हैं सुनो गणपति बप्पा मौर्य…परेशान करे मुझे छोरियां… इस गाने में वरुण धवन का फुल टपोरी लुक देखने को मिल रहा है. 
 

फिल्म का यह गाना अमित मिश्रा ने गाया है, जबकि जुड़वा 2 के ‘सुनो गणपति बप्पा मौर्य’ गाने को साजिद और वाजिद ने कंपोज किय़ा है. बता दें कि यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा 2 में वरुण सलमान की जगह ले रहे हैं. फिल्म में वरूण धवन इस डबल रोल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 29 सितंबर को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement