CBSE Board 12th Result 2019 Topper Hansika Shukla and Karishma Arora: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम 2019 रिजल्ट जारी कर दिया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं एग्जाम रिजल्ट में गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. दोनों को कुल 500 में 499 मार्क्स मिले हैं.
नई दिल्ली. CBSE Board 12th Result 2019 Topper Hansika Shukla and Karishma Arora: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं बोर्ड एग्जाम 2019 रिजल्ट जारी कर दिया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं एग्जाम रिजल्ट में गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. दोनों को कुल 500 में 499 मार्क्स मिले हैं.
दूसरे नंबर पर हरियाणा के जिंद की भाव्या, रायबरेली की गौरंगी और ऋषिकेश की ऐश्वर्या तीनों संयुक्त रूप से हैं. सीबीएसई बोर्ड के इतिहास में यह पहला मौका है जब टॉप तीन पोजिशन पर लड़कियां हैं. सीबीएसई 12वीं एग्जाम 2019 में हिस्सा लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
सीबीएसई ने रीजन वाइज यानी इलाके के आधार पर रिजल्ट जारी किया है. त्रिवेंद्रम (केरल) रीजन का सीबीएसई रिजल्ट सबसे अच्छा रहा और इस रीजन के 98.2 पर्सेंट स्टूडेंट सफल हुए. वहीं चेन्नई रीजन का पास पर्सेंटेज 92.93 फीसदी रहा. दिल्ली रीजन का रिजल्ट 91.87 फीसदी रहा. केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट इस बार सबसे अच्छा रहा और इस स्कूल के 98.54 फीसदी स्टूडेंट इस बार सीबीएसई एग्जाम में सफल रहे.
टॉपर लिस्ट
हंसिका शुक्ला (499 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
करिश्मा अरोरा (499 अंक) – मुजफ्फरनगर, यूपी
गौरांगी चावला (498 अंक) – ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऐश्वर्या (498 अंक) – रायबरेली, यूपी
भव्या (498 अंक) – जींद, हरियाणा
आयुषी उपाध्याय (497 अंक) – लखनऊ, यूपी
महक तलवार (497 अंक)- दिल्ली
पार्थ सेनी (497 अंक) – सोलान, हिमाचल प्रदेश
विराज जिंदल (497 अंक) – नई दिल्ली
अनन्या गोयल (497 अंक) – मेरठ, यूपी
रुबानी चीमा (497 अंक) – हिसार, हरियाणा
ऐशना जैन (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
वंशिका भगत (497 अंक) – मेरठ, यूपी
अर्पित माहेश्नरी (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
दिशांक जिंदल (497 अंक) – चंडीगढ़, पंजाब
दिव्या अग्रवाल (497 अंक) – मेरठ, यूपी
पीयूष झा (497 अंक) – देहरादून, उत्तराखंड
तिशा गुप्ता (497 अंक) – अलवर, राजस्थान
जी. कार्तिक बालाजी (497 अंक) – चेन्नई, तमिलनाडु
गरिमा शर्मा (497 अंक) – नोएडा, यूपी
इबादत सिंह बक्षी (497 अंक) – नोएडा, यूपी
प्रज्ञा खारकवाल (497 अंक) – गाजियाबाद, यूपी
श्रेया पांडे (497 अंक) – नैनीताल, उत्तराखंड
सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम 2019 में कुल 83.4 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. इस बार लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा है. रिजल्ट्स के मामले में इस जवाहर नवोदय विद्यालय दूसरे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर सरकारी स्कूल्स हैं जिनके 87 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं. छठे पर प्राइवेट स्कूल्स हैं जिनके 82 पर्सेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
CBSE 12th Result 2019: सीबीएसई वेबसाइट क्रैश होने के बाद स्टूडेंट कैसे चेक करें रिजल्ट