CBSE Board 12th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च महीने में देश भर के विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था.
नई दिल्ली. CBSE Board 12th Result 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) 12वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरा स्टेप ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड 12वीं की परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल न हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरें और वॉयस रिकॉर्डर लगाएं गए थे. पेपर लीक से बचने के लिए सीबीएसई बोर्ड ने इस बार इंस्क्रीप्टेड पेपर का इंस्तेमाल किया था. सीबीएसई बोर्ड 12वीं 2019 रिजल्ट की बात करें तो इस बार लड़को की अपेक्षा लड़को ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष का पास प्रतिशत अच्छा रहा है.
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे करें चेक : CBSE Board 12th Result 2019 How to Check
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की रिपोर्ट्स की मानें की मानें तो इस वर्ष यानी कि 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में देश भर से 31 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा इस बार 4 अप्रैल 2019 तक आयोजित की गई थी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने इस वर्ष एग्जाम की निगरानी के लिए ”शिक्षा वाणी” ऐप का लॉन्चिंग किया था.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं एग्जाम रिजल्ट में गाजियाबाद स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फरनगर स्थित एसडी पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. दोनों को कुल 500 में 499 मार्क्स मिले हैं. वहीं हरियाणा के जिंद की भाव्या, रायबरेली की गौरंगी और ऋषिकेश की ऐश्वर्या तीनों संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इस बार केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा और इसके 98.54 फीसदी स्टूडेंट सीबीएसई एग्जाम 2019 में सफल रहे.
CBSE 12th 2019 Exam Toppers List
हंसिका शुक्ला (499 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
करिश्मा अरोरा (499 मार्क्स) – मुजफ्फरनगर, यूपी
गौरांगी चावला (498 मार्क्स) – ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऐश्वर्या (498 मार्क्स) – रायबरेली, यूपी
भव्या (498 मार्क्स) – जींद, हरियाणा
आयुषी उपाध्याय (497 मार्क्स) – लखनऊ, यूपी
महक तलवार (497 मार्क्स)- दिल्ली
पार्थ सेनी (497 मार्क्स) – सोलान, हिमाचल प्रदेश
विराज जिंदल (497 मार्क्स) – नई दिल्ली
अनन्या गोयल (497 मार्क्स) – मेरठ, यूपी
रुबानी चीमा (497 मार्क्स) – हिसार, हरियाणा
ऐशना जैन (497 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
वंशिका भगत (497 मार्क्स) – मेरठ, यूपी
अर्पित माहेश्नरी (497 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
दिशांक जिंदल (497 मार्क्स) – चंडीगढ़, पंजाब
दिव्या अग्रवाल (497 मार्क्स) – मेरठ, यूपी
पीयूष झा (497 मार्क्स) – देहरादून, उत्तराखंड
तिशा गुप्ता (497 मार्क्स) – अलवर, राजस्थान
जी. कार्तिक बालाजी (497 मार्क्स) – चेन्नई, तमिलनाडु
गरिमा शर्मा (497 मार्क्स) – नोएडा, यूपी
इबादत सिंह बक्षी (497 मार्क्स) – नोएडा, यूपी
प्रज्ञा खारकवाल (497 मार्क्स) – गाजियाबाद, यूपी
श्रेया पांडे (497 मार्क्स) – नैनीताल, उत्तराखंड