Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रममंत्री के आश्वासन के बाद फिल्म और टीवी आर्टिस्ट्स की हड़ताल खत्म

श्रममंत्री के आश्वासन के बाद फिल्म और टीवी आर्टिस्ट्स की हड़ताल खत्म

महाराष्ट्र सरकार के श्रममंत्री के आश्वासन के बाद फ़िल्म और टीवी कामगारों ने हड़ताल खत्म कर दिया है. फ़िल्म और टीवी कामगारों की 22 युनियनों की इस हड़ताल में शामिल थे. महाराष्ट्र सरकार के श्रममंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर के आश्वासन के बाद आज हड़ताल समाप्त कर दिया गया.

Advertisement
  • August 30, 2017 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के श्रममंत्री के आश्वासन के बाद फ़िल्म और टीवी कामगारों ने हड़ताल खत्म कर दिया है. फ़िल्म और टीवी कामगारों की 22 युनियनों की इस हड़ताल में शामिल थे. महाराष्ट्र सरकार के श्रममंत्री संभाजी पाटील निलंगेकर के आश्वासन के बाद आज हड़ताल समाप्त कर दिया गया.
 
बता दें कि ये यूनियन पिछले 14 अगस्त की रात 12 बजे से हड़ताल पर थे. इस हड़ताल की वजह से कई फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग पर भी असर पड़ा था.
 
‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज’ के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी ने कहा है की महाराष्ट्र सरकार ने भरोसा दिया कि हड़ताली कामगारों की मांग को लेकर सरकार गंभीर है और कामगारों के पक्ष में सरकार ठोस कदम उठाने जा रही है. साथ ही आश्वासन दिया है कि जल्द ही मांगो को पूरा किया जाएगा.
 
 
फ़िल्म यूनियन की मांग:
बता दें कि फ़िल्म यूनियन की मांग है कि आठ घंटे की शिफ्ट हो और हर अतिरिक्त घंटे के लिये डबल पेमेंट हो.
 
हर क्राफ्ट के सभी कामगारों, टैक्निशियनों और कलाकारों आदि की चाहे वह मंथली हो या डेलीपैड, पारिश्रमिक में तत्काल वाजिब बढ़ेत्तरी, बिना एग्रीमेंट के काम पर रोक, मिनीमम रेट से कम पर एग्रीमेंट नहीं माना जायेगा. साथ ही जॉब सुरक्षा, अच्छा खाना और सरकार द्वारा अनुमोदित सारी सुविधायें और ट्रेड यूनियन के प्रावधान हमारी प्रमुख मांग है. 
 
 
ये सारी मांगे फ़िल्म निर्माता नहीं दे रहे हैं अब सरकार के दबाव से फ़िल्म निर्माता हमारी मांग पूरी करेंगे. दरअसल अपनी मांगे को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलोयीज (FWICE) के कर्मचारी एक हफ़्ते से हड़ताल पर थे. 
 

Tags

Advertisement