IPL 2019 CSK vs DC:आईपीएल 2019 चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों हरा दिया. इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है. चेन्नई में खेले गए मुकाबले में सीएसके के आगे दिल्ली कैपिटल्स की टीम खेले के हर विभाग में बौनी साबित हुई. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लबाजी की. वहीं गेंदबाजी में रही सही कसर इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने पूरी कर दी. मैच में आक्रामक पारी खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेल गए मैच में सीएसके की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम टेबल पॉइंट में पहले स्थान पर पहुंच गई. नियमों के मुताबिक आईपीएल में जो टीम शीर्ष पर होती है उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दो चांस मिलते हैं. इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
एमए चिंदबरम स्टेडियम चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत काफी धीमी रही. 5 ओवर तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महज 17 रन ही बना पाई.
#Anbuden, Ungal Chennai Super Kings! Sealing the final home match in the league stage, with a terrific win! #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/5h6e6veur5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2019
इसके बाद सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने मोर्चा संभाला. रैना जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान सुरेश रैना ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. अंतिम ओवर्स में एमएस धोनी ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. धोनी ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 22 गेदों पर 44 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस आक्रामक पारी के दौरान 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए.
वहीं सुरेश रैना के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आए उन्होंने भी दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को नहीं बख्शा. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों पर 25 रन बनाए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स टीम निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जगदीशा सुचित ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और क्रिस मौरिस को 1-1 विकेट मिला.
For you, Super Fans! This win, a tribute, with #Yellove from the Lions for your endearing support, through thick and thin! Thank you! #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/KMLkzPJ3jQ
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2019
जीत के लिए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. महेंद्र सिंह धोनी की सूझबूझ भरी कप्तानी के आगे दिल्ली कैपिटल्स की टीम पार नहीं पा सकी. दिल्ली का पहला विकेट 4 रनों पर गिर गया. इसके बाद शिखर धवन और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए. रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर की गेंदों के आगे दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज लाचार दिखे.
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए. अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली. सीएसके की बॉलिंग का ये आलम था कि दिल्ली कैपिटल्स के 8 बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए इमरान ताहिर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.