नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से डेंगू की वजह से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती प्रियंका गांधी वाड्रा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रियंका गांधी अब डेंगू से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और अस्पताल ने उन्हें बुधवार को शाम चार बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में लगातार डेंगू का कहर जारी है. यही वजह है कि बीते दिनों शुक्रवार यानी कि 23 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी डेंगू की चपेट में आ गई थीं और उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती किया गया था.
हालांकि, एसआरजीएच के चेयरमैन (बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट) ने प्रियंका गांधी को आराम करने की सलाह दी है. साथ ही उन्हें किसी तरह के शारीरिक काम-काज से दूर रहने की सलाह दी गई है.
शुरुआत में बुखार की शिकायत की वजह से प्रियंका वाड्रा को 23 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनका इलाज अरूप बसु (चेस्ट मेडिसेन सलाहकार) की निगरानी में हो रहा था. मगर टेस्ट में डेंगू की बात सामने आने पर उन्हें 25 अगस्त से डेंगू का उपचार दिया जा रहा था.
बता दें कि दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में 30 जुलाई को भर्ती हुए डेंगू पीड़ित 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. यह राजधानी दिल्ली में डेंगू से पहली मौत थी. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली में डेंगू के 161 नए मामले सामने आए थे.
साल 2017 की बात करे तो अब तक कुल 657 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें दिल्ली के 325 और बाहरी राज्यों के 332 मरीज शामिल हैं.