Nagaland HSLC 10th Result 2019: नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को होगा जारी @ nbsenagaland.com

Nagaland HSLC 10th Result 2019: यूपी, बिहार, कर्नाटक, गोवा समेत कुछ अन्य राज्यों के बाद अब पूर्वोत्तर भारत के राज्य नगालैंड ने घोषणा की है कि 10वीं बोर्ड के साथ ही 12वीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 2 मई यानी कल गुरुवार को जारी किया जाएगा. स्टूडेंट नगालैंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर गुरुवार 2 मई की दोपहर रिजल्ट देख सकेंगे.

Advertisement
Nagaland HSLC 10th Result 2019: नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 2 मई को होगा जारी @ nbsenagaland.com

Aanchal Pandey

  • May 1, 2019 5:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

कोहिमा. Nagaland HSLC 10th Result 2019: बोर्ड और इंटरमीडिएट रिजल्ट जारी होने का मौसम है और यूपी, बिहार समेत दक्षिण के कई राज्यों में 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं. इसी कड़ी में अब नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने घोषणा की है कि नगालैंड में 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 का रिजल्ट (Nagaland HSLC, HSSLC Result 2019) 2 मई यानी गुरुवार को जारी किया जाएगा. नगालैंड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट और नगालैंड हायर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट के लिए बीते मार्च में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.

बुधवार को नगालैंड एजुकेशन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर गुरुवार 2 मई की दोपहर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हजारों स्टूडेंट्स नगालैंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

बता दूं कि नगालैंड एजुकेशन बोर्ड 10वीं के साथ ही 12वीं का भी रिजल्ट जारी करेगा. स्टूडेंट्स नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की वेबसाइट nbsenagaland.com के साथ ही examresults.net और indiaresults.com पर भी नगालैंड एजुकेशन बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=yw-YP0ZZ6dc

ऐसे देखें Nagaland Class 10th Result 2019:

– सबसे पहले नगालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) की वेबसाइट nbsenagaland.com पर जाएं.
– होमपेज पर दिख रहे HSLC, HSSLC Nagaland Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ समेत अन्य जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी.
– जरूरी जानकारी डालने के बाद नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दिख जाएगा.
– नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के बाद इसकी एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

SMS के जरिये ऐसे देखें Nagaland Class 10th Result 2019:
– नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स में जाकर RESULTNBSE10ROLL NUMBER टाइप करें और उसे 5676750 पर भेज दें. आपके मोबाइल पर नगालैंड 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आ जाएगा.

Cyclone Fani In Odisha Puri: ओडिशा में चक्रवाती तूफान फेनी से दहशत, पुरी समेत 11 जिलों के तटीय इलाके खाली कराए गए, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

Nagaland HSSLC 12th Result 2019: नागालैंड बोर्ड गुरुवार को जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, HSLC, HSSLC का रिजल्ट nbsenagaland.com पर ऐसे करें चेक

Tags

Advertisement