अहमदाबाद: नगर निगम ने अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है. साथ में लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह घरों से न निकले. दो दिन पहले मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि पिछले महीने गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण जबरदस्त बाढ़ आ गई थी. बाढ़ के कारण 75 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई थी. राहत बचाव कार्य के लिए आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और एनडीआरफ की मदद लेने पड़ी थी. गुजरात में बाढ़ में फंसे लगभग 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था. पीएम मोदी खुद बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा किए थे.
इधर गुजरात से सटे मुंबई में भी भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है. बारिश के कारण निचली बस्तियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से यातायात ठप हो गया है. लोकल ट्रेन का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया है. सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं.
सरकार ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर कहा है कि वो अपने कर्मचारियों को जल्दी घर जाने दे. इसके अलावा सीएम ने लोगों से ये भी अपील की है कि वो घरों में ही रहें और बहुत ज्यादा जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें. तीन घंटे हुई बारिश से मुंबई की सड़के पूरी तरह से डूब गई हैं. तेज बारिश को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है