नई दिल्ली. अजमल आमिर कसाब के बाद पहली बार भारतीय सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी को जिंदा धर दबोचा. उधमपुर में पकड़ा गया कासिम खान नाम का ये आतंकी लश्कर से ताल्लुक रखता है और पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है. महज बीस साल के इस शख्स के जेहन में जहर का बीज बोकर […]
नई दिल्ली. अजमल आमिर कसाब के बाद पहली बार भारतीय सुरक्षाबलों ने आज एक आतंकी को जिंदा धर दबोचा. उधमपुर में पकड़ा गया कासिम खान नाम का ये आतंकी लश्कर से ताल्लुक रखता है और पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है.
महज बीस साल के इस शख्स के जेहन में जहर का बीज बोकर हाफिज सईद जैसे आकाओं ने सरहद पार भेज दिया. बेगुनाहों का खून बहाने और फिर मर जाने के लिए, लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक चाल उल्टी पड़ गई और कासिम खान को जिंदा पकड़ लिया गया. कासिम से पूछताछ शुरू हो गई है. शुरुआती पूछताछ में ही उसने कई बड़े खुलासे किए हैं.
बीच बहस में देखिए कि क्या कासिम खान पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक और जिंदा सबूत है. क्या पाकिस्तान अब भी भारत में आतंक एक्सपोर्ट करने से इनकार कर पाएगा? सवाल ये भी उठ रहा हैं, कि अगर पाकिस्तान की यही फितरत है, तो फिर किसी भी तरह की बातचीत का क्या मतलब है?