Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा शो के स्टार कीकू शारदा ने कुछ इस तरह ली राम रहीम पर चुटकी

कपिल शर्मा शो के स्टार कीकू शारदा ने कुछ इस तरह ली राम रहीम पर चुटकी

सोमवार को राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई. राम रहीम के कारण द कपिल शर्मा शो के कलाकर कीकू शारदा को जेल जाना पड़ा था. जैसे ही राम रहीम को सजा सुनाई गई वैसे ही कीकू का ट्वीटर पर रिक्शन देखने को मिला.

Advertisement
  • August 29, 2017 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई. सोमवार को राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई. राम रहीम के कारण द कपिल शर्मा शो के कलाकर कीकू शारदा को जेल जाना पड़ा था. जैसे ही राम रहीम को सजा सुनाई गई वैसे ही कीकू का ट्वीटर पर रिक्शन देखने को मिला.
 
कीकू ने ट्वीटर पर अपनी पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर की. और केप्शन लिखा कि मैं एक शांतिपूर्ण चाइनीज खाना खा रहा हूं और इसमें मोनोसोडियम ग्लूटामेट नहीं है. आपको बता दें कि मोनोसोडियम ग्लूटामेट एक प्रकार का नमक होता है जिसे MSG भी कहा जाता है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर चाइनीज खाने में किया जाता है.
 
 
कपिल शर्मा शो के स्टार कीकू ने ये चुटकी राम रहीम मामले में ली. दरअसल राम रहीम को उनके अनुयायी उन्हें MSG नाम से बुलाते हैं. क्योंकि बाबा की फिल्म का नाम ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ थी. कीकू के इस ट्वीट को ट्वीकंल खन्ना ने भी रिट्वीट किया. 
 
 
बता दें मीडिया के अनुसार कीकू ने द कपिल शर्मा शो में राम रहीम का हुलिया बनाकर उनके एक फिल्म का सीन कॉपी किया था. जिसके बाद  राम रहीम के एक समर्थन ने कीकू पर धार्मिक भावनाओं को आहात करने का आरोप लगाया था.

 

Tags

Advertisement