Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Social Media Reactions on Yeti Makalu Indian Army Himalaya Photo: भारतीय सेना का दावा हिमालय में देखें दानव हिममानव येति के पैरों के निशान, लोगों ने की गुजारिश- उसे दानव ना कहें

Social Media Reactions on Yeti Makalu Indian Army Himalaya Photo: भारतीय सेना का दावा हिमालय में देखें दानव हिममानव येति के पैरों के निशान, लोगों ने की गुजारिश- उसे दानव ना कहें

Social Media Reactions on Yeti Makalu Indian Army Himalaya Photo: भारतीय सेना ने सोमवार रात फोटो शेयर करके दावा किया कि हिमालय में उन्होंने दानव हिममानव येति के पैरों के निशान देखें हैं. इसी के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी. लोगों ने भारतीय सेना से गुजारिश की है कि येति को दानव ना कहा जाए. कुछ लोगों ने इसे आर्मी द्वारा किया गया मजाक बताया है.

Advertisement
Social Media Reactions on Yeti Makalu Indian Army Himalaya Photo
  • April 30, 2019 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय सेना ने सोमवार को एक ट्वीट करके कहा कि उसे नेपाल में लोककथाओं के एक पौराणिक हिममानव येति के रहस्यमय पैरों के निशान मिले हैं. साथ ही अपने दावे के लिए उन्होंने इसकी फोटो भी शेयर की है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, पहली बार भारतीय सेना के पर्वतारोहण अभियान दल ने 9 अप्रैल 2019 को मकालू बेस कैंप के पास 32×15 इंच के करीब नापे हुए पौराणिक जानवर येति के रहस्यमय पैरों के निशान देखे हैं. ये मायावी हिममानव अतीत में केवल मकालू-बारुण नेशनल पार्क में देखा गया है.

सेना के येति पर ट्वीट ने सोमवार को सोशल मीडिया पर काफी ध्यान आकर्षित किया. इसी के बाद यति शीर्ष ट्रेंडिंग विषयों में शामिल हो गया. जहां कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने सेना के दावों के लिए सेना को ट्रोल किया, वहीं कुछ ने बधाई दी है. बीजेपी के पूर्व सांसद तरुण विजय ने सेना को जवाब देते हुए कहा, बधाई हो, हमें हमेशा आप पर गर्व है. भारतीय सेना पर्वतारोहण अभियान दल को सलाम. लेकिन कृपया, आप भारतीय हैं येति को दानव ना कहें. उनके प्रति सम्मान दिखाओ. यदि आप कहते हैं कि वह एक ‘स्नोमैन’ है. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा- लगता है कि अच्छे दिन का दावा येति से भी ज्यादा छलावा है.

बता दें कि येति की कथा या घृणित हिममानव के बारे में 1920 के दशक से चर्चा है. हालांकि इस वानर जैसे के प्राणी हिमालय क्षेत्र में घूमने के बारे में लिखा है लेकिन इसे कभी भी देखा नहीं गया है और इसका कोई सबूत नहीं है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इसके लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. लोगों ने इसे भारतीय सेना की बड़ी खोज बताया है तो कुछ यूजर्स ने इसे भारतीय सेना द्वारा मजाक बताया है. वहीं कुछ ने तो हिममानव के प्रति संवेदना जाहिर की है और उसे दानव ना कहने की अपील की है.

पढ़े सोशल मीडिया यूजर्स के ट्वीट

https://twitter.com/GitaSKapoor/status/1123113334897700864?s=19&fbclid=IwAR0U21MLkjK2lpdwqwAP6NGHycgxAXzWCC79-0-NT8SMxYNbMYAP_f8u8_o

https://twitter.com/bookoflifek/status/1123109992108896256?s=19&fbclid=IwAR2x1LHQpJu_u4IxPDCpRu5YPubXtYpx1QV5GY7i5Utk3udAjhRKcySX4xE

आर्मी को दी बधाई
अभिनेता सिद्धार्थ ने कहा कि बेहद दुख की बात है कि लोग भारतीय आर्मी से सबूत मांग रहे हैं.

https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1123090434966769664

https://twitter.com/hiambuj/status/1123083163436142593

आर्मी के दावे को बताया मजाक

Yeti Makalu Indian Army Himalaya Photo: भारतीय आर्मी ने फोटो शेयर कर किया दावा, हिमालय में दिखे येती हिममानव के पैरों के निशान

Rishi Kapoor Health Update: ऋषि कपूर ने जीती कैंसर से जंग, फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने किया खुलासा

Tags

Advertisement