Taapsee Pannu Bhumi Pednekar Saand Ki Aankh: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने हाली ही में अपनी अगली फिल्म सांड की आंख की शूटिंग पूरी कर ली है. इसी बीच दोनों ने फिल्म के पैकअप के वक्त फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और साथ ही इमोशनल कैप्शन भी डाला है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर यूपी की शार्पशूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल 25 अक्टूबर 2019 में ही रिलीज होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अपने करियर के दौरान कई हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने हाली ही में अपनी अगली फिल्म सांड की आंख की शूटिंद पूरी कर ली है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इस फिल्म में यूपी की शार्पशूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल 25 अक्टूबर 2019 में ही रिलीज होगी. वहीं फिल्म शूटिंग को खत्म करने के बात तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया फिल्म से जूड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही इनको शेयर करते हुए दोनों ने काफी इमोशमल कैप्शन भी डाला है.
तापसी फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं कि और अब यहां पर्दे गिरते हैं…#SaandKiAankh के बारे में सोचते ही मेरे दिमाग में एक शब्द आएगा कन्विक्शन, वो शब्द जो लाखों लोगों के दिल और दिमाग में बसा है औप बसा रहेगा. मेरे लिए इसको आलविदा कहना इतना आसान नहीं हैं. इतनी जूर का सफर तैय करने के बाद इसको छोड़ कर जाना इतना आसान महीं है. ये फिल्म और इसके किरदार हमेशा मेरे दिल में रहेंगे मेरा परिवार बन कर.
https://www.instagram.com/p/Bw3UENgJfaW/?utm_source=ig_embed
इसके साथ ही तापसी पन्नू ने उस सामाने की भी एक फोटो शेयर की जो वो शूटिंग के दौरान पहना करती थीं, जिसको शेयर करते हुए तापसी ने लिखा कि प्रकाशी तोमर आप मुझमें हमेशा के लिए रहो गी. फोटो में कुछ लाल रंग की चूड़ियां, एक पायल की जोड़ी, गले में पहने वाला काला धागा और उसमें लगा ताबीज, कान की बालियां और नोज पिन दिखाई दे रहा है. फोटो को देखकर ये साफ पता चलता है कि ये सब तापसी ने फिल्म में प्रकाशी तोमर का किरदार निभाते हुए पहना होगा.
https://www.instagram.com/p/Bw3UtPpJWtq/
इसके अलावा भूमि पेडणेकर ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में भूमि ने अपने चेहरे को बुलऑय के बोर्ड से छुपा रखा है. साथ ही फोटो शेयर करते हुए भूमि ने लिखा कि नाम- चंद्रो तोमर. उम्र- 65 साल. प्रोफेशन- मां, दादी मां और शार्प शूटर. साथ ही लिखा है कि वो हमेशा और हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेंगी. सांड की आंख उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गाँव के दो अष्टकोणीय शार्पशूटर चंद्रो तोमर और ननद प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है.
https://www.instagram.com/p/Bw3bRUOBF5H/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bw3c7PLhrW8/
https://www.instagram.com/p/BwTSgd8BeLL/
https://www.instagram.com/p/BwTS7R1hYlh/
https://www.instagram.com/p/BwRZ1Pdh_-2/
https://youtu.be/QCZ5Swq48kc