MHA On Rahul Gandhi British Citizenship Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जारी विवाद पर अब गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर मामले में 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है. दरअसल, बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है. गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लेटर जारी कर कहा कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर मामला स्पष्ट करे. वहीं ईस्ट यूपी कांग्रेस महासचिव और कांग्रेस पार्टी ने स्वामी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि सारी दुनिया जानती है कि राहुल गांधी भारतीय हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ब्रिटिश नागरिकता बताना बकवास आरोप है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की ब्रिटेन स्थित कंपनी के गठन से जुड़ा दस्तावेज भी जारी किया है. ब्रिटिश नागरिकता के मुद्दे पर ही अन्य कैंडिडेट लोकसभा चुनाव 2019 में यूपी की अमेठी और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग कर चुके हैं.
नई दिल्ली. MHA On Rahul Gandhi British Citizenship Controversy: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जारी विवाद गहराता जा रहा है. राहुल गांधी के ब्रिटिश नागरिकता लेने के दावे पर बीते दिनों यूपी के अमेठी और केरल के वायनाड से नामांकन रद्द करने की अन्य दलों के नेताओं की मांग चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने के बाद भी यह मामला अब तक शांत नहीं हुआ है. अब गृह मंत्रालय ने इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी कर कहा है कि वह अपनी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर जारी विवाद पर अपना पक्ष रखें और बताएं कि मामले की हकीकत क्या है.
गृह मंत्रालय ने एक लेटर जारी कर राहुल गांधी से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है. दरअसल, बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता भी है. इस बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि जब कोई सांसद इस बारे में गृह मंत्रालय को लिखता है तो मिनिस्ट्री उसकी जांच करती है. वहीं कांग्रेस ने गृह मंंत्रायल द्वारा पार्टी अध्यक्ष को नोटिस भेजे जाने के बाद कंपनी के गठन से जुड़ा दस्तावेज जारी कर कहा है कि साल 2005 और 2006 में बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी का सालाना रिटर्न फाइल करते हुए राहुल गांधी ने नागरिकता कॉलम में भारतीय ही लिखा है. पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के आरोप को निराधार और झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे भाई राहुल गांधी भारतीय हैं.
#WATCH Priyanka Gandhi Vadra on MHA notice to Rahul Gandhi over citizenship, says," The whole of India knows that Rahul Gandhi is an Indian. People have seen him being born and grow up in India. Kya bakwaas hai yeh?" pic.twitter.com/Rgt457WMoi
— ANI (@ANI) April 30, 2019
Union Home Minister Rajnath Singh on MHA notice to Congress President Rahul Gandhi over citizenship: When a member of Parliament writes to any ministry, action required on their query is taken. It is not a big development, it is normal process. pic.twitter.com/nziFJzg801
— ANI (@ANI) April 30, 2019
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी का ब्रिटिश नागरिकता के दावे को लेकर कुछ दस्तावेज भी जारी किए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर मांग की कि कांग्रेस अध्यक्ष की भारतीय नागरिकता रद्द की जाए. सुब्रमण्यम स्वामी स्वामी का कहना था कि राहुल गांधी लंदन में रजिस्टर्ड बैकऑप्स लिमिटेड नाम की एक कंपनी में डायरेक्टर और शेयर हॉल्डर हैं.
Ministry of Home Affairs issues notice to Congress President Rahul Gandhi over his citizenship after receiving a complaint from Rajya Sabha MP Dr Subramanian Swamy; MHA asks Rahul Gandhi to respond in the matter within a 'fortnight'. pic.twitter.com/rkFu6TJ7lu
— ANI (@ANI) April 30, 2019
सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया था कि साल 2005 और 2006 में बैकऑप्स लिमिटेड नाम की कंपनी का सालाना रिटर्न फाइल करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल ने खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया है. इस मामले में समय-समय पर विवाद होते रहते हैं और राहुल गांधी पर आरोप लगते रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता का मामला और गहरा गया. जहां अमेठी से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने उनकी ब्रिटिश नागरिकता और डिग्री को लेकर नामांकन रद्द करने की मांग की, वहीं केरल के वायनाड से भी बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन रद्द करने की मांग की.
अमेठी के निर्दलीय उम्मीदवार ध्रुव लाल के मुताबिक राहुल गांधी ने 2004 के चुनाव के दौरान अपने नामांकन पत्र के साथ दायर हलफनामे में ब्रिटेन की बैकोप्स लिमिटेड कंपनी में उनके शेयर होने का जिक्र किया था.
कंपनी रिकॉर्ड में उनका ब्रिटेन का पता भी मौजूद है. ध्रुव लाल का कहना है कि भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 के अनुसार यदिकिसी व्यक्ति ने यूके की नागरिकता ले रखी है तो उसकी भारतीय नागरिकता रद्द कर दी जाएगी.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में राहुल गांधी यूपी की अमेठी के साथ ही केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यह चुनाव कांग्रेस अध्यक्ष के लिए काफी खास है, क्योंकि पार्टी की स्थिति दिनानुदिन बिगड़ती जा रही है और सहयोगी दलों के भी इसके संबंध अच्छे नहीं दिख रहे हैं.